Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अरे, कैमरा चालू है सचिन जी...'जब लाइव चैनल पर रोमांस करने लगे सीमा और सचिन, एंकर ने टोका

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 01:39 PM (IST)

    सीमा हैदर और सचिन मीना लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ताजा मामले में एक टीवी चैनल के दौरान सचिन-सीमा के लाइव इंटरव्यू का है। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एंकर को सचिन और सीमा को टोकना पड़ा। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान सचिन ने एकाएक सीमा को किस करने का प्रयास किया।

    Hero Image
    'अरे, कैमरा चालू है सचिन जी...'जब लाइव चैनल पर रोमांस करने लगे सीमा और सचिन, एंकर ने टोका

    नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। सीमा हैदर और सचिन मीना भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते कई न्यूज चैनल लगातार उनका इंटरव्यू ले रहे हैं। ताजा मामला एक टीवी चैनल के दौरान सचिन-सीमा के लाइव इंटरव्यू का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हालिया टीवी इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एंकर को सचिन और सीमा को टोकना पड़ा। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल को रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है।

    लाइव टेलीविजन पर इंटरव्यू के दौरान सचिन एकाएक सीमा को 'किस' करने का प्रयास करते हैं, यह सब उस वक्त हुआ जब टीवी पर एक पैनलिस्ट मौजूद था और अपनी बात रख रहा था। इस पैनल में सीमा-सचिन के अलावा वकील एपी सिंह और एंकर मौजूद थे।

    एंकर ने सचिन को बीच में टोका...

    जानकारी के मुताबिक, पैनलिस्ट रक्षाबंधन और नाग पंचमी जैसे भारतीय त्योहारों में सीमा की भागीदारी पर चर्चा कर रहे थे। इस अंतरंग क्षण की वजह से न्यूज एंकर को एक अजीब रुकावट का सामना करना पड़ा, इस दौरान एंकर ने सचिन मीणा को याद दिलाया कि वे कैमरे पर थे और शो का टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था।

    चर्चा जारी रखने से पहले, एंकर ने मुस्कुराते हुए सचिन मीना को तीन बार धीरे से याद दिलाया, "अरे, कैमरा चालू है सचिन जी"। पैनलिस्ट ने चुटकी लेते हुए कहा, "चाहे वे कैमरे के सामने हों या कैमरे के पीछे, इनका प्यार एक मिसाल कायम करता है।" इस घटना का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

    बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो 3 सितंबर को पोस्ट किया गया था और तब से इसे 361,000 बार देखा जा चुका है। एक व्यक्ति ने इस पर कमेंट कर लिखा, "इसकी अलग ही दुनिया है ये हमसे मस्त है।"

    PUBG से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

    उल्लेखनीय है कि यह चर्चित प्रेम कहानी 2019 में ऑनलाइन शुरू हुई जब सीमा और सचिन PUBG खेलते समय मिले। इस दौरान पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद सीमा हैदर इसी साल नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई।

    सीमा के दावे के मुताबिक, मार्च 2023 में उन्होंने (सीमा-सचिन) नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी करके अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। इस दौरान वे एक सप्ताह तक नेपाल की एक होटल में ठहरे थे, यह उनकी पहली फेस टू फेस मुलाकात थी।

    Seema Haider: छह लाख की नौकरी, फिल्म में काम का ऑफर... भारत में चमकी पाकिस्तानी सीमा की किस्मत

    यहां देखें सीमा और सचिन का वायरल वीडियो: