Amarnath Cloudburst: ग्रेटर नोएडा से अमरनाथ यात्रा पर गए 5 दोस्तों की बची जान, करीबी शख्स बना वजह
Amarnath Cloudburst अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को आई बाढ़ की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि लापता 41 लोगों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा [मुस्तकीम खान]। दनकौर कस्बा निवासी पांच दोस्त बृहस्पतिवार को अपनी कार में सवार होकर अमरनाथ यात्रा के लिए गए थे। बाबा बर्फानी के दर्शन करने से पहले मिले दोस्त ने उनको अपने आवास पर रोक लिया। बाद में सूचना मिली की बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है।
बादल फटने की जानकारी के बाद विचलित परिवार के लोगों ने सभी से संपर्क कर कुशल क्षेम जानने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। कस्बा निवासी डा. विनीत शर्मा ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को अपने चार दोस्तों सुनील, अजय, राहुल और ललित के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए थे और जम्मू के एक होटल में रुके।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह जम्मू से पहलगांव के लिए जा रहे थे तो रास्ते में उनका एक पुराना दोस्त मिल गया,जिसने जिद करके उन्हें अपने आवास पर ठहरने के लिए मजबूर कर दिया। शाम को सूचना मिली कि अमरनाथ में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें काफी लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग लापता हैं।
उनका कहना है कि अगर दोस्त जिद करके अपने आवास पर नहीं रोकता तो शायद वह भी इस आफत में फंस सकते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों ने फोन के माध्यम से संपर्क साधा। सभी ने अपने परिवार को कुशल होने की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को आई बाढ़ की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि लापता 41 लोगों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। मौके पर रविवार सुबह से बचाव कार्य फिर शुरू किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।