Noida News: आग का गोला बनी रिटायर्ड ब्रिगेडियर की कार, कोई जनहानि नहीं
Noida News बुधवार को सेक्टर-25 के 84 साल के रिटायर्ड ब्रिगेडियर एके जैन अपनी आई-20 कार से खरीदारी के लिए निकले। जब वह सेक्टर-25 के पास स्थित बाजार के नजदीक पहुंचे तभी उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई।

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के जलवायु विहार स्थित बाजार के पास बुधवार एक बजे के करीब रिटायर्ड ब्रिगेडियर की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। अनियंत्रित होने के बाद कार ने तीन अन्य कारों में टक्कर मार दी और अंत में दीवार से टकरा गई। इस दौरान रिटायर्ड ब्रिगेडियर की कार में आग लग गई।
उन्होंने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के साथ ही रिटायर्ड ब्रिगेडियर को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-25 के 84 साल के रिटायर्ड ब्रिगेडियर एके जैन अपनी आई-20 कार से खरीदारी के लिए निकले। जब वह सेक्टर-25 के पास स्थित बाजार के नजदीक पहुंचे तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार तीन अन्य कार से टकराने के बाद दीवार से टकराकर रुकी।
देखते-देखते कार आग का गोला बन गई। आग लगते ही रिटायर्ड ब्रिगेडियर कार से बाहर निकल गए। अभी तक कार में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।