Noida News: रेरा में हलफनामे के बावजूद गंगाजल आपूर्ति अधूरी, निवासी परेशान
नोएडा के सेक्टर 75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी में गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने से निवासी परेशान हैं। बिल्डर ने रेरा में हलफनामा देकर फरवरी 2026 तक काम पूरा करने का वादा किया था पर काम अभी भी अधूरा है। निवासियों ने रेरा में शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और गंगाजल की आपूर्ति अब तक नहीं हो पाई है।

प्रवीण सिंह सिकरवार, नोएडा। सेक्टर 75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी के निवासी एक दशक से भी ज़्यादा समय से असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। यहाँ गंगाजल की आपूर्ति नहीं है।
सभी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए, बिल्डर ने यूपी रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) को सौंपे एक हलफनामे में फरवरी 2026 की समय सीमा तय की थी।
कुछ काम शुरू भी हुआ था, लेकिन अब बंद कर दिया गया है। गंगाजल की आपूर्ति फिलहाल पहुँच से बाहर है। पानी की आपूर्ति बोरवेल पर निर्भर है।
सेक्टर 75 में 500 से ज़्यादा परिवार रहते हैं। सोसाइटी की हालत खस्ता है। पानी का कनेक्शन नहीं है। बेसमेंट 2 जर्जर हालत में है। अग्निशमन का काम अधूरा है। लिफ्टों का संचालन और रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने रेरा से इसकी शिकायत की है, क्योंकि पहले भी रेरा में कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।
बिल्डर ने रेरा को सौंपे एक हलफनामे में दावा किया है कि वह फरवरी 2026 तक सभी परियोजनाएँ पूरी कर लेगा। इन सभी कार्यों पर ₹14 करोड़ से ज़्यादा की लागत आएगी। सोसाइटी में अभी तक क्लब और स्विमिंग पूल का निर्माण नहीं हुआ है। बिल्डर ने बेसमेंट 2 में नवीनीकरण का काम शुरू किया था।
उन्होंने थोड़ी गंदगी हटाकर टाइलें लगाईं, लेकिन फिर काम रोक दिया। अधूरे फायर सिस्टम का काम भी रुक गया है। बाकी काम अभी शुरू नहीं हुए हैं। सोसाइटी में गंगाजल की आपूर्ति न होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। कई लोग गुर्दे की पथरी से पीड़ित हैं।
कनेक्शन की लागत ₹1 करोड़ होगी
सोसाइटी में पानी और सीवर कनेक्शन की लागत ₹1 करोड़ है। बिल्डर ने RERA को दिए अपने हलफनामे में भी इस राशि का उल्लेख किया है। पानी और सीवर का काम दिसंबर 2025 तक पूरा होना है। बिल्डर ने अभी तक इन कामों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
बारिश के कारण बेसमेंट में जलभराव हो गया है, जिससे काम रुक गया है। विक्रेता ने दो दिन पहले स्थिति का निरीक्षण करने के बाद दौरा किया था। काम कुछ और दिनों तक रुका रहेगा। मैं अभी गंगाजल कनेक्शन के बारे में कुछ नहीं कह सकता। फायर का काम जारी है।
-ईश्वर सिंह, सहायक प्रबंधक, सीआरएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।