Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: स्कूलों में अभी तक नहीं पहुंचे रिपोर्ट कार्ड, 30 मार्च को कैसे बटेंगे

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 08:31 AM (IST)

    जिले के स्कूलों में 30 मार्च को छात्रों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किया जाना है लेकिन अभी तक स्कूलों में छात्रों के रिपोर्ट कार्ड विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराए गए है। ब्लाक संसाधन केंद्रों पर बुधवार को रिपोर्ट कार्ड पहुंचाए गए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों को बीआरसी पर 28 मार्च को रिपोर्ट कार्ड बांटे जाएंगे। दोपहर तक शिक्षक रिपोर्ट कार्ड ही लेते रहेंगे।

    Hero Image
    Noida News: राहुल पंवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

    अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। जनपद के चारों ब्लाक में संचालित 511 परिषदीय स्कूलों में बुधवार को वार्षिक परीक्षा का समापन हो गया। 30 मार्च को छात्रों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किया जाना है, लेकिन अभी तक स्कूलों में छात्रों के रिपोर्ट कार्ड विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट कार्ड नहीं मिलने पर शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षकों का कहना है कि पिछले सत्र में भी समय पर रिपोर्ट कार्ड नहीं मिलने के कारण छात्रों के अभिभावकों ने कागज पर नंबर नोट किए थे। इस बार भी कमोबेश यही स्थिति है। वार्षिक परीक्षा के आयोजन कराने में भी विभाग के पसीने छूट गए थे।

    परीक्षा को कराने में फेल साबित हुआ था विभाग

    परीक्षा के एक दिन पहले ही ब्लाक संसाधन केंद्रों पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे। परीक्षा वाले दिन शिक्षकों को प्रश्न पत्र मिलने पर अफरातफरी मची रही। परीक्षा को कराने में विभाग फेल साबित हुआ था। उससे भी विभाग के अधिकारियों ने कोई सीख नहीं ली।

    अब रिपोर्ट कार्ड बांटने में भी एक बार फिर विभाग फेल होता नजर आ रहा है। 27 मार्च तक शिक्षकों को रिपोर्ट कार्ड नहीं मिले है। 29 और 31 मार्च को अवकाश है। 28 मार्च को यदि रिपोर्ट कार्ड मिलेंगे तो उन्हें तैयार करने में भी समय लगेगा। संभावना लगाई जा रही है कि इस बार भी छात्रों को कागज में नंबर नोट न करने पड़े।

    दो बजे बीआरसी पर पहुंचे रिपोर्ट कार्ड

    ब्लाक संसाधन केंद्रों पर बुधवार को रिपोर्ट कार्ड पहुंचाए गए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों को बीआरसी पर 28 मार्च को रिपोर्ट कार्ड बांटे जाएंगे। दोपहर तक शिक्षक रिपोर्ट कार्ड ही लेते रहेंगे।

    शासन की ओर से रिपोर्ट कार्ड के लिए बजट समय पर जारी हो गया था। दैनिक जागरण ने पिछले सत्र में यह मुद्दा शासन के संज्ञान में लाया था। इस बार शासन की ओर से समय पर बजट जारी कर दिया गया। उसके बाद भी लापरवाही बरती गई।

    अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को होगी दिक्कत

    बिसरख ब्लाक के अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में सबसे अधिक दिक्कत होगी। कई स्कूलों में दो हजार छात्रों की संख्या है। दो दिन में इतने छात्रों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना शिक्षकों के सामने चुनौती होगा।

    30 मार्च को छात्रों को रिपोर्ट कार्ड बांटे जाएंगे। ब्लाक स्तर पर रिपोर्ट कार्ड की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों की है। सभी शिक्षकों को 28 मार्च को रिपोर्ट कार्ड मिल जाएंगे। दो दिन में तैयार हो जाएंगे।

    - राहुल पंवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी