Move to Jagran APP

जानिए- कौन हैं गौतमबुद्धनगर के नए डीएम सुहास एलवाइ, CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

सुहास एलवाइ बैडमिंटन के पेशेवर पैरालंपिक खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीते हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 09:01 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 07:20 AM (IST)
जानिए- कौन हैं गौतमबुद्धनगर के नए डीएम सुहास एलवाइ, CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
जानिए- कौन हैं गौतमबुद्धनगर के नए डीएम सुहास एलवाइ, CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा [अरविंद मिश्रा]। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath, chief Ministers of Uttar Pradesh) ने सोमवार दोपहर बाद गौतमबुद्ध नगर दौरे के बाद देर शाम जिलाधिकारी बीएन सिंह का स्थानांतरण कर दिया। इसी के साथ आननफानन में उनकी जगह 2007 बैच के आइएएस अधिकारी सुहास एलवाइ (Suhas Lalinakere Yathiraj) को गौतमबुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम योगी ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद अन्य अधिकारियों को भी कटघरे में खड़ा किया। 

loksabha election banner

कर्नाटक के रहने वाले हैं सुहास

गौतमबुद्धनगर के नए डीएम सुहास को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच यह  नई जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में नए डीएम अपने जीवन की सबसे बड़ी चुनौती से मुकाबिल हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अब तक 31 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले सुहास एलवाइ पूर्व में जिलाधिकारी प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, महाराजगंज व हाथरस रह चुके हैं।

पेशेवर खिलाड़ी भी हैं नए डीएम

सुहास एलवाइ बैडमिंटन के पेशेवर पैरालंपिक खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीते हैं। 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में मैंस सिंगल में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।

2019 में सिंगल में भी स्वर्ण जीता

इसके अलावा तुर्की में 2017 में आयोजित बीडब्ल्यूएफ टर्किस ओपन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के सिंगल व डबल मुकाबले में भी स्वर्ण, जबकि 2019 में सिंगल में भी स्वर्ण जीता था।

यश भारत सम्मान भी पा चुके हैं आइएएस अफसर

2018 में वाराणसी में आयोजित नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 में भी स्वर्ण पदक जीता था। सुहास एलवाइ को उत्तर प्रदेश सरकार ने 2016 में यश भारती नागरिक सम्मान से भी नवाजा था। इनकी पत्नी भी पीसीएस अफसर है।

यह भी जानें

  • 2007 बैच के IAS सुहास एलवाई का नाम यूपी के अच्छे अफसरों में शुमार है।
  • मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा ज़िले के रहने वाले हैं।
  • कंप्यूटर साइंस में बीटेक हैं।
  • वर्ल्ड रैंक 2 नंबर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
  • 2016 में उत्तर प्रदेश के सबसे बेहतरीन सिविल सर्वेन्ट के खिताब से गवर्नर ने नवाजा था।

नए डीएम को मिली बड़ी चुनौती

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित लोग दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में मिले हैं। यहां पर पिछले तीन दिन के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तकरीबन दोगुनी हो गई है। यहां पर कुल 31 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.