Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के राम सुतार मूर्ति बना रहे अयोध्‍या में दुनिया की सबसे ऊंची श्री राम की मूर्ति

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jan 2020 02:59 PM (IST)

    गुजरात में सरदार पटेल की 183 मीटर ऊंची प्रतिमा तैयार करने वाले नोएडा के मूर्तिकार राम सुतार को ही भगवान श्रीराम की मूर्ति के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।

    नोएडा के राम सुतार मूर्ति बना रहे अयोध्‍या में दुनिया की सबसे ऊंची श्री राम की मूर्ति

    नोएडा [कुंदन तिवारी]। उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की 215 मीटर ऊंची मूर्ति स्थापित करने की कवायद तेज कर दी है। उम्मीद है कि नौ फरवरी तक ट्रस्ट गठन के साथ ही मूर्ति का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। गुजरात में सरदार पटेल की 183 मीटर ऊंची प्रतिमा तैयार करने वाले नोएडा के मूर्तिकार राम सुतार को ही भगवान श्रीराम की मूर्ति के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    447 करोड़ रुपये का हुआ आवंटन

    पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 447 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है। इस राशि से 61 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। यह राशि निर्माण के तकनीकी अध्ययन करने के लिए स्वीकृत 200 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।

    होंगी कई सुविधाएं

    अयोध्या के मीरपुर गांव में 61 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए 447.46 करोड़ रुपये की मंजूरी कैबिनेट की ओर से दी जा चुकी है। इससे भगवान राम की प्रतिमा, डिजिटल संग्रहालय, व्याख्यान केंद्र, पुस्तकालय, फूड प्लाजा, पार्किग और पर्यटकों की जरूरत से जुड़ी अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

    मूर्ति लायक आबोहवा का अध्ययन बाकी

    मूर्ति के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए पिछले दिनों राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इसमें से 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है। मूर्ति के लायक आबोहवा (हवा और वहां मौजूद मिट्टी) का विस्तृत अध्ययन किया जाना बाकी है।

    मूर्तिकार राम सुतार ने इस बारे में कहा कि भगवान श्रीराम की मूर्ति के दो प्रारूप सरकार को सौंपे गए थे। इसमें से पहले प्रारूप को संस्तुति दी गई है। जैसे ही आदेश मिलेगा, कार्यशाला में काम शुरू कर दिया जाएगा।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक