Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आफत बनी बारिश: नोएडा-गुरुग्राम में डूबी सड़कें, हाईवे पर लगा चक्का जाम; वीडियो-तस्वीरों में देखें हाल

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 12:04 PM (IST)

    Rain Updates नोएडा और गुरुग्राम में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश राहत कम आफत ज्यादा बन गई। झमाझम बारिश होने से सड़कें पानी में डूब गईं। इस दौरान हाईवे पर कई किमी तक जाम लग गया। वहीं लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी काफी दिक्कत हुई। जलभराव होने से दोपहिया पर चलने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। तस्वीरों के साथ नोएडा और गुरुग्राम का हाल जानिए।

    Hero Image
    झमाझम बारिश होने से हाईवे पर लगा जाम। जागरण फोटोतेज बारिश से नोएडा-गुरुग्राम में डूबीं सड़कें।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। Rain Updates दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। जलभराव होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उधर, सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार थम गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में हुई झमाझम बारिश

    नोएडा में औद्योगिक नगरी में बुधवार सुबह झमाझम वर्षा हुई। वर्षा ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई। हालांकि, वर्षा के बाद कई जगह सेक्टर के अलावा गांव की आंतरिक सड़कों पर जलभराव हो गया। इस कारण घरों से निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    घुटनों तक भरा पानी

    उधर, कई जगह वर्षा के कारण घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे दोपहिया चालकों को भी परेशानी हुई। वहीं, तेज वर्षा से लोगों को भीषण गर्मी के दौर से थोड़ी राहत मिली है। अधिकतम तापमान सामान्य से 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री पहुंच गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 91 दर्ज किया गया।

    बताया गया कि वर्षा के कारण नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 84 के साथ संतोषजनक श्रेणी में रहा। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक वर्षा की संभावना व्यक्त की है।

    गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को दोपहर में हुई वर्षा के बाद दोपहर में उमस ने परेशान किया था। हालांकि, वर्षा में भीगने से बचने के लिए लोग एलिवेटेड रोड के नीचे रुक गए। वहीं डीएनडी, कालिंदी कुंज, चिल्ला बार्डर के पास ट्रैफिक रेंगता रहा।

    इसके अलावा शहर की अन्य सड़कों के किनारे जलभराव से वाहन की रफ्तार थम गई। डेढ़ घंटे की वर्षा के बाद कई जगह शहर में पानी भर गया। सेक्टर से लेकर सड़कों तक में भारी जलभराव हुआ है। सीवर लाइन उफनाती नजर आई। इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

    उधर, सेक्टर-63 औद्योगिक क्षेत्र में भारी जलभराव से परेशानी हुई। शहर में वर्षा के यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई। सेक्टर-18, दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर-15, उद्योग मार्ग, सेक्टर-12-22, 62, 57, 58, 59, 71, माडल टाउन, लेबर चौक समेत अन्य मार्गों पर जलजमाव होने से भारी जाम की स्थिति रही।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: तीन जिलों में तीव्र बौछार के आसार, देहरादून में बहा पुल; गंगोत्री हाईवे पर 2000 कांवड़िए फंसे

    वहीं, गुरुग्राम में भी तेज बारिश होने से कई स्थानों पर भारी जलभराव हुआ है। सड़कों पर जलभराव होने से वाहनों के पहिए भी थम गए। वर्षा होने के बाद गांव नरसिंहपुर स्थित एक हाईवे की सर्विस लाइन पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिसके चलते खेत की डोला से लेकर राजीव चौक तक करीब आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: झमाझम बारिश ने कर दी दिल्लीवालों की मौज, महाराष्ट्र-गुजरात और यूपी समेत 9 राज्यों में IMD का रेड अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner