Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR के लाखों लोगों का सफर होगा आसान, ग्रेटर नोएडा से बिहार समेत इन राज्यों के लिए चलेंगी ट्रेनें; रेलवे ने बढ़ाया कदम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:26 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी टर्मिनल से एनसीआर के लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। बोड़ाकी रेलवे स्टेशन से बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों ...और पढ़ें

    Hero Image
    बोड़ाकी को विश्वस्तरीय मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में किया जा रहा विकसित। फाइल फोटो

    धर्मेंद्र चंदेल, ग्रेटर नोएडा। एनसीआर में रहने वाले पूर्वी भारत के लिए ग्रेटर नोएडा रेलवे का मुख्य केंद्र बनेगा। बोड़ाकी टर्मिनल से उत्तर प्रदेश समेत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों के लिए लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का संचालन होगा। ग्रेटर नोएडा को इसका जबरदस्त फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रियों का दबाव होगा कम

    टैक्सी से लेकर परिवहन, रेस्टोरेंट, होटल आदि व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आने के साथ हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए जरिये पैदा होंगे। दिल्ली रेलवे स्टेशन यात्रियों के बढ़ते दबाव से भी मुक्ति मिलेगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को ट्रेन पकड़ने में सबसे ज्यादा सुविधा होगी। उन्हें दिल्ली अथवा गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय की बचत होगी।

    नोएडा से किन राज्यों के लिए चलेगी ट्रेन?

    गौतमबुद्ध नगर की आबादी 25 लाख से अधिक हो चुकी है। एनसीआर में रहने वाले लाखों लोगों में बड़ी संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों से हैं।

    वह रोजगार के तलाश में आकर यहां बसे हैं, लेकिन अपनों से मिलने या पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए साल में कई बार ट्रेन के जरिए अपने पैतृक घर का रुख करते हैं। उन्हें अपना सफर शुरू करने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन का रुख करना पड़ता है।

    व्यवसायिक गतिविधियां होंगी तेज

    दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सालों साल बढ़ती यात्रियों की भीड़ का बोझ अधिक हो रहा है। भविष्य में एनसीआर की आबादी बढ़ने पर नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव और बढ़ जाएगा। तब स्थिति विकट हो सकती है। नई दिल्ली में रेल यात्रियों का दबाव कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में टर्मिनल बनाने का निर्णय किया गया है।

    कैसे बोड़ाकी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे लोग?

    यह रेलवे स्टेशन ग्रेटर नोएडा में विकसित हो रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का हिस्सा है। इसमें रेलवे टर्मिनल के अलावा अंतरराज्यीय बस अड्डा होगा। मेट्रो से इसकी कनेक्टिविटी होगी। मेट्रो के जरिए दिल्ली और नोएडा से लोग बोड़ाकी पहुंचेंगे। वहां से लंबी दूरी ट्रेन पकड़कर अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।

    किसे मिलेगा फायदा?

    रेलवे टर्मिनल का सबसे बड़ा फायदा गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि में रहने वाले लाखों लोगों को होगा। ग्रेटर नोएडा की पहचान औद्योगिक होने के साथ एजूकेशन हब के तौर पर भी है। इसमें बड़ी संख्या में प्रवासी के साथ विद्यार्थी हैं। उन्हें अपने पैतृक स्थान आवाजाही के लिए काफी सुविधा होगी।

    लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

    उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी टर्मिनल से रेल में बैठकर अपने सफर की शुरुआत कर सकेंगे। शहर में लाखों रेल यात्रियों की आवाजाही शुरू होने से सीधा फायदा जिले के लोगों को मिलेगा।

    स्टेशन आवाजाही के लिए टैक्टी, बस, ऑटो आदि की सुविधा बढ़ेगी। लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही शहर में होटल रेस्त्रां समेत व्यावसायिक गतिविधियां तेज होंगी। खान पान की दुकानों की संख्या बढ़ने से लोगों को व्यवसाय का मौका मिलने के साथ अपनी आमदनी बढ़ाने का मौका मिलेगा। उन्हें व्यवसाय के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे। इससे शहर की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।