Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradeep Mehra: इंटरनेट मीडिया पर लोगों का दिल लूटने वाले प्रदीप मेहरा पर हो रही मदद की बारिश

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 08:15 AM (IST)

    Pradeep Mehra पिछले सप्ताह इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल.होने के बाद देशभर में सनसनी बने प्रदीप मेहरा को लगातार आर्थिक मदद मिल रही है। इसी कड़ी में एक निजी कंपनी ने ढाई लाख रुपये की मदद दी है।

    Hero Image
    Pradeep Mehra: इंटरनेट मीडिया पर लोगों का दिल लूटने वाले प्रदीप मेहरा पर हो रही मदद की बारिश

    नोएडा, जागरण संवाददाता। कुछ दिनों पहले इंटरनेट वीडियो पर वायरल होकर सनसनी बने नोएडा के प्रदीप मेहरा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इंटरनेट मीडिया वायरल वीडियो को देखने के बाद प्रदीप को लगातार मदद मिल रही है। इसी कड़ी में सेना भर्ती की तैयारी के लिए आधी रात को शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा को एक रिटेल कंपनी ने ढाई लाख रुपये की मदद दी है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने सेक्टर-49 बरोला स्थित उनके आवास पर पहुंच चेक सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर-49 बरोला में रहते हैं। सेक्टर-16 में नौकरी करते हुए वह रोजाना रात को 11 बजे काम खत्म कर सेना की तैयारी के लिए 10 किमी. की दौड़ लगाने को लेकर चर्चा में आए थे। आधी रात को शहर की सड़कों पर दौड़ने का उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। मां के उपचार में खर्च के चलते उनके परिवार पर कर्ज बढ़ रहा था। ऐसे में उनको 12वीं के बाद नौकरी करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सेना की तैयारियों में जुटे रहे। अब लोग उनकी मदद को आगे आ रहे हैं।

    गौरतलब है कि पिछले  दिनों आधी रात को नोएडा शहर की सड़कों पर प्रदीप मेहरा दौड़ने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद उनकी संघर्ष की कहानी सामने आई थी। इसके बाद 21 मार्च को अकादमी ने उनको निश्शुल्क प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया था, जिसके लिए अब उन्होंने हामी भर दी है। प्रदीप की मानें तो मां के उपचार में खर्च के चलते उनके परिवार पर कर्ज बढ़ रहा था। ऐसे में उनको 12वीं के बाद नौकरी करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सेना की तैयारियों में जुटे रहे। दरअसल, उनका दौड़ने के दौरान वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर खूब पसंद किया गया, साथ ही लोगों प्रदीप के जज्बे की सराहना भी जमकर की।