Noida News: जोरदार बारिश से 33 केवी लाइन फाल्ट, अंधेरे में डूबे जेवर कस्बा सहित 10 गांव
Noida News बारिश के चलते जेवर और दस गांवों में बिजली गुल हो गई। बीरमपुर लाइन में खराबी आने से फाल्ट ढूंढने में परेशानी हुई। टाउन बिजलीघर को टाउनशिप लाइन से जोड़ने का प्रयास किया गया पर आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। जेवर सहित कई गांव अंधेरे में डूबे रहे।

जागरण संवाददाता, जेवर। वर्षा के कारण जेवर कस्बे और लगभग दस गांव की विद्युत आपूर्ति कई घंटे के लिए ठप हो गई। विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने ब्रेकडाउन के बाद लाइन में फाल्ट की तलाश शुरू की लेकिन रात नौ बजे तक फाल्ट नहीं मिल सका। देर रात तक जेवर सहित टाउन बिजलीघर से आपूर्ति होने वाले लगभग दस गांव की आपूर्ति ठप होने से अंधेरे में डूबे रहे।
सोमवार को दिनभर हुई वर्षा से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं शाम होते-होते बीरमपुर 220 केवी बिजलीघर से जेवर टाउन 33/11 केवी बिजलीघर को विद्युत आपूर्ति देने वाली लाइन में फाल्ट की वजह से ब्रेकडाउन हो गया।
लगातार वर्षा के बीच विद्युत निगम के कर्मचारियों ने फाल्ट को तलाश करने का भी प्रयास किया। घंटो की महनत के बाद लाइन में फाल्ट तलाश नहीं होने पर टाउन बिजलीघर को आर एंड आर टाउनशिप को आपूर्ति देने वाली 33 केवी लाइन से जोड़ने का फैसला किया गया।
लेकिन देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। इस दौरान जेवर कस्बा के अलावा कानीगढ़ी, गोविंदगढ़, सिरसा खादर, जेवर खादर, छोटी कानीगढ़ी, भगवंतपुर, छोटा झुप्पा, शमशम नगर, पूरन नगर अंधेरे के आगोश में डूबे रहे।
वर्षा की वजह से 33 केवी लाइन फाल्ट की वजह से ब्रेकडाउन हो गई। फाल्ट न मिलने पर आर एंड आर टाउनशिप लाइन से जोड़कर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया। लेकिन लगातार हो रही वर्षा की वजह से बीरमपुर 220 केवी सबस्टेशन से सटडाउन ने मिलने से दिक्कत आ रही है। जल्द आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अमित चौधरी, अधिशासी अभियंता जेवर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।