Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो चालकों पर शिकंजा, धड़ाधड़ कटे 500 से ज्यादा के चालान; यात्रियों को क्यों लगा तगड़ा झटका?

    ग्रेटर नोएडा में क्षमता से अधिक यात्रियों वाले ऑटो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। चालान काटे जा रहे हैं जिससे ऑटो चालकों ने यात्रियों से प्रति व्यक्ति 10 से 20 रुपये अधिक किराया लेना शुरू कर दिया है। यात्रियों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के कारण ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ गई है जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

    By Arvind Mishra Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 20 May 2025 09:46 AM (IST)
    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में ऑटो चालकों पर कसा शिकंजा। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले ऑटो के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। ऑटो के चालान काटे जा रहे हैं, पुलिस की सख्ती के बाद ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर तो अंकुश लगा है, लेकिन इस कार्रवाई की आड़ लेकर ऑटो चालकों ने किराया बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक नियम तोड़ेंगे तो कार्रवाई जरूरी

    बताया गया कि प्रति यात्री 10 से 20 रुपये किराया बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों में नाराजगी है। पुलिस का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की जा रही है। चालक नियम तोड़ेंगे तो कार्रवाई जरूरी है।  अब तक 500 से अधिक ऑटो चालकों का चालान किया जा चुका है। कई ऑटो जब्त भी किए गए हैं।

    वहीं, इस सख्ती के बाद ऑटो चालकों ने किराये में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। पहले जो सफर 20 रुपये में तय होता था, अब उसके लिए यात्रियों को 30 से 40 रुपये देने पड़ रहे हैं। अचानक हुई किराया वृद्धि से लोगों में नाराजगी है।

    दैनिक यात्रियों पर पड़ रहा बोझ 

    एक दैनिक यात्री मोहित का कहना है कि ऑटो वाले सीधे कह रहे हैं कि ऑटो में यात्रियों को आगे बैठाने पर रोक लगा दी है। इसलिए किराया बढ़ाया गया है। प्रतिदिन 10 से 20 रुपये अतिरिक्त देने पर दैनिक यात्रियों पर बोझ पड़ रहा है। प्रशासन को किराया निर्धारण पर नियंत्रण करना चाहिए।

    महिला यात्री अनीता का कहना है कि ऑटो वाले मनमाने पैसे मांगते हैं और हमें मजबूरी में देना पड़ता है। अब कम दूरी का सफर भी पहले की तुलना में दोगुने दाम पर तय करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में धड़ल्ले से चल रहा ये बड़ा खेल, नियमों की उड़ रही धज्जियां; अफसरों में बढ़ी बेचैनी

    ऑटो चालकों का कहना है कि वे पहले ही कमाई के संकट से जूझ रहे हैं। जुर्माने और यात्री कम बैठाने के कारण उनकी आमदनी पर असर पड़ रहा है। इसी के चलते किराये में बढ़ोतरी की गई है।