ऑटो चालकों पर शिकंजा, धड़ाधड़ कटे 500 से ज्यादा के चालान; यात्रियों को क्यों लगा तगड़ा झटका?
ग्रेटर नोएडा में क्षमता से अधिक यात्रियों वाले ऑटो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। चालान काटे जा रहे हैं जिससे ऑटो चालकों ने यात्रियों से प्रति व्यक्ति 10 से 20 रुपये अधिक किराया लेना शुरू कर दिया है। यात्रियों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के कारण ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ गई है जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले ऑटो के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। ऑटो के चालान काटे जा रहे हैं, पुलिस की सख्ती के बाद ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर तो अंकुश लगा है, लेकिन इस कार्रवाई की आड़ लेकर ऑटो चालकों ने किराया बढ़ा दिया है।
चालक नियम तोड़ेंगे तो कार्रवाई जरूरी
बताया गया कि प्रति यात्री 10 से 20 रुपये किराया बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों में नाराजगी है। पुलिस का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की जा रही है। चालक नियम तोड़ेंगे तो कार्रवाई जरूरी है।
दैनिक यात्रियों पर पड़ रहा बोझ
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में धड़ल्ले से चल रहा ये बड़ा खेल, नियमों की उड़ रही धज्जियां; अफसरों में बढ़ी बेचैनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।