Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में 14 साल के लड़के ने हवा में उड़ाई थार, स्टंट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने थमाया चालान

    Greater Noida Thar Stunt ग्रेटर नोएडा में एक नाबालिग को थार कार से स्टंट करना भारी पड़ गया। उसने कार को हवा में उड़ा दिया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। जब यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने चलान थमा दिया। जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि नाबालिग के स्वजन को चेतावनी की गई है।

    By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 14 Aug 2024 01:36 AM (IST)
    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में 14 साल के लड़के ने हवा में उड़ाई थार।

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। लगभग चौदह वर्ष के एक नाबालिग बच्चे का कार से स्टंट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। पुलिस वीडियो को पुराना बता रही है। ट्रैफिक पुलिस ने मई में इसी थार कार से स्टंट करने पर 33,500 रुपये का चालान काटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावजूद इसके स्वजन ने भी कोई सबक नहीं लिया और न ही नाबालिग ने स्टंटबाजी पर लगाम लगाई। नाबालिग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 100 वीडियो अपलोड हैं, जिनमें ज्यादातर अलग-अलग कार, मोटर साइकिल व स्कूटी पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। नाबालिग के 64 हजार फालोवर्स भी हैं।

    वीडियो अपलोड करने वाला नाबालिग पुनर्वास कॉलोनी के नगला गणेशी गांव का बताया जा रहा है। जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि नाबालिग के स्वजन को चेतावनी की गई है। आरोपित नाबालिग है तो स्वजन को ही चालान जमा करना होगा। तीसरी बार उल्लंघन करने पर स्वजन पर एफआइआर दर्ज होगी।