ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की घरेलू गैस आपूर्ति (पीएनजी) अचानक ठप हो गई। सुबह करीब 7:45 बजे पीएनजी की सप्लाई बाधित होने से महिलाओं को स्कूल जा रहे बच्चों के लिए खाना तैयार करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

इससे कई सोसायटी ओं में लोग बिना नाश्ता किए अपने ऑफिस चले गए। जिस समय आपूर्ति बाधित हुई महिलाएं रसोई में सुबह का नाश्ता तैयार करने में लगी थी। आपूर्ति बाधित होने की वजह से कई सोसाइटी ओ में बच्चे समय रहते स्कूल नहीं जा सके।

गैस आपूर्ति बाधित होने की लोगों को नहीं थी सूचना

गौर सिटी के विभिन्न एवेन्यू , इको विलेज , अजनारा होम्स ,पंचशील समेत कई अन्य सोसाइटी में पीएनजी की सप्लाई बाधित हुई है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि उन्हें गैस आपूर्ति बाधित होने की कोई सूचना भी नहीं दी गई थी। हालाकी घरेलू गैस आपूर्ति ठप होने के पीछे कोई तकनीकी कारण बताया जा रहा है।

सोसाइटी के लोग लगातार उपभोक्ता कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क साधने में जुटे रहे। अरिहंत आर्डन सोसायटी में रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि कस्टमर केयर की ओर से जांच कर जल्द प्रभावित आपूर्ति को बहाल करने का आश्वासन दिया गया है। उपभोक्ता कंपनी के कर्मचारी मुख्य लाइन की जांच करने में जुटे हैं।

गौर सिटी सोसाइटी के अनुपम मिश्रा ने बताया कि कंपनी ने जल्द से जल्द आईजीएल की सेवा बहाल करने का आश्वासन उन्हें दिया है। गौर सिटी सोसाइटी के 5 एवेन्यू में रहने वाले अनीता प्रजापति ने बताया कि उसके कुछ टावरों में आपूर्ति बाधित है जबकि कुछ टावरों में आईजीएल की आपूर्ति हो रही है।

Edited By: Abhishek Tiwari