Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे PM मोदी, India Expo Mart में करेंगे शिरकत; सुरक्षा के लिए खाका तैयार

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 01:47 PM (IST)

    PM Modi Noida Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आएंगे। वे यहां वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 में शिरकत करेंगे। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

    Hero Image
    इंडिया एक्सपो मार्ट में पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी डा. देवेंद्र सिंह

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नालेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। प्रधानमंत्री एक्सपो मार्ट में होने वाली वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 (World Dairy Summit) में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्सपो मार्ट आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा

    प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कमर कस ली है। मंगलवार को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह, डीएम सुहास एलवाई, संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

    एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

    एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री के आगमन वाले दिन एक्सपो मार्ट के आसपास तैनात रहेंगे। निरीक्षण के दौरान हेलीपैड, पार्किंग, आगंतुकों के प्रवेश द्वार, यातायात की तैयारियां परखी गई। समिट में विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।

    ड्रोन से की जाएगी निगरानी

    प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर 12 सितंबर को एक्सपो मार्ट पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहेगा। ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। परीचौक चौकी और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगी।

    Noida News: गीले कचरे के निस्तारण में अब बचेगा खर्च, बनेंगे ग्रीन कोयला और बायोगैस

    Rajpath New Name: कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा राजपथ, NDMC की बैठक में प्रस्ताव पास