Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री से पहले एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी और अपर मुख्य सचिव, हेलीकॉप्टर उतारकर किया रिहर्सल

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 08:06 PM (IST)

    नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर एसपीजी की टीम ने रिहर्सल किया। डीजीपी राजीव कृष्ण और अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    डीजीपी राजीव कृष्ण और अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने मंगलवार को एक्सपो मार्ट में रिहर्सल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान डीजीपी राजीव कृष्ण और अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मेधा रूपम भी मौजूद रहीं।

    अधिकारियों ने बताया कि ट्रेड शो के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आगमन होना है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। डीजीपी को सुरक्षा में कोई ढिलाई न बरतने और हर प्रवेश द्वार पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

    प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारू रखने के लिए उद्यमियों और आगंतुकों को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया गया। पार्किंग प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। डीजीपी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ने यहां तैयार किए जा रहे विभिन्न स्टॉलों और प्रदर्शनी स्थलों के संबंध में अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट भी ली।