Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: Noida Airport पर विमान की पहली लैंडिंग सफल, यात्रियों के लिए कब से शुरू होगी सेवा?

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 02:19 PM (IST)

    जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहला विमान ट्रायल सफल रहा। ट्रायल की यह प्रक्रिया 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जारी रहेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) के मुताबिक एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा व 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे तैयार है। रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग का कार्य पूरा हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में वाणिज्यिक फ्लाइट का संचालन होना है।

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा विमान। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज यानी सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस का विमान रनवे पर सफलतापूर्वक उतारा गया है। अब यात्रियों को जल्द उड़ान सेवा शुरू होने का इंतजार है।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसे पहले विमान डेढ़ से दो घंटे एयरपोर्ट के आसपास उड़ान भी भरा। विमान उतारने का ट्रायल सुबह 11 बजे से किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग। फोटो- जागरण

    कब तक पूरी होगी ट्रायल की प्रक्रिया?

    इस दौरान जो डाटा एकत्रित किया जाएगा, उसका विश्लेषण कराने को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को उपलब्ध कराया जाएगा। 15 दिसंबर तक ट्रायल की प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके बाद एयरपोर्ट से कामर्शियल सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए में एयरोड्रम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा।

    ट्रायल से पहले, विमान को लैंडिंग की अनुमति के साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने रनवे पर अन्य सुरक्षा उपकरणों का जायजा भी लिया गया। वहीं, ट्रायल रन शुरू होने से पहले रनवे को वाटर कैनन से सलामी दी गई।

    दिल्ली से 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा विमान

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से मिली जानकारी के मुताबिक एएआई का कामर्शियल विमान दिल्ली से 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां पर करीब डेढ़ घंटे विमान एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में चक्कर लगाया। सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच के बाद ही रनवे पर उतारा गया। 

    एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा व 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे तैयार

    पहली बार विमान एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा गया है। इससे पहले विमान से जो भी जांच की गई हैं, उन्हें रनवे पर नहीं उतारा गया था।

    बता दें कि एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा व 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे तैयार है। रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा कैट-एक और कैट-तीन उपकरण स्थापित हो चुके हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं।

    डीजीसीए को भेजी जाएगी रिपोर्ट

    एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) को स्थापित किया जा चुका है, जिसकी एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर-360 ईआर के जरिये 10 से 14 अक्टूबर तक जांच की जा चुकी है। 

    नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एआई का एक विमान एयरपोर्ट के सभी उपकरणों व रडार सिस्टम की जांच कर रनवे पर उतरेगा। एयरोड्रम लाइसेंस के लिए इसकी रिपोर्ट डीजीसीए को भेजी जाएगी।

    एयरपोर्ट एक झलक

    • 26 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया
    • अप्रैल से पहले फेज की शुरुआत
    • फेज ट्रैफिक परियोजना लागत
    • एक 1.2 करोड़ 4588 करोड़
    • दो तीन करोड़ 5983 करोड़
    • तीन पांच करोड़ 8415 करोड़
    • चार सात करोड़ 10575 करोड़
    • कुल लागत : 29561 करोड़ रुपये
    • पहली स्टेज में 1334 हेक्टेयर जमीन की जरूरत
    • दूसरी स्टेज में 1363 हेक्टेयर जमीन जरूरत
    • कुल आबादी प्रभावित : 13,797
    • परियोजना से प्रभावित : 8971
    • मुआवजा : 3067 परिवार को
    • हवाई यातायात संचलन
    • फेज एक (2025): एक लाख प्रतिवर्ष
    • फेज दो : पांच लाख प्रतिवर्ष
    • कार्गो टनेज
    • फेज एक (2025) : ढाई लाख टन
    • फेज चार : 20 लाख टन

    रनवे

    • फेज एक : नार्थ रनवे 3900 मीटर
    • फेज चार : साउथ रनवे 4150 मीटर
    • पैसेंजन टर्मिनल बिल्डिंग
    • फेज एक : टर्मिनल 1 एक लाख वर्ग मीटर
    • फेज चार : टर्मिनल 1 व 2 पांच लाख वर्ग मीटर

    एयरक्राफ्ट स्टैंड्स

    • फेज एक 28 स्टैंड्स
    • फेज चार 186 स्टैंड्स
    • मेंटेनेंस रिपेयर एंड आपरेशन के लिए 40 एकड़ जमीन
    • मल्टी माडल लाजिस्टिक हब 80 एकड़ में