Noida Dog Attack: सीढ़ियों से उतर रहे शख्स पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, AOA सदस्य ने नहीं सुनी शिकायत
Noida Dog Attack ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में एक पालतू कुत्ते ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने एओए ...और पढ़ें

- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी की घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में पालतू कुत्ते ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। व्यक्ति के पैर में खरोंच आई है। घटना बृहस्पतिवार की है। संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरोप है कि एओए सदस्य को घटना की जानकारी देने के लिए फोन किया गया। उनकी कोई मदद नहीं की गई। निवासी ने इस संबंध में ई-मेल भी जारी किया है। एओए से पालतू कुत्तों से सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर सवाल पूछे हैं।
एओए ने नहीं कोई मदद
बता दें बृहस्पतिवार की सुबह करीब पौने दस बजे टावर सी-1 निवासी हिमांशु 11वीं मंजिल स्थित फ्लैट से सीढ़ियों के रास्ते से नीचे उतर रहे थे। निचले फ्लोर पर दो महिलाएं अपने पालतू कुत्ते को लेकर जा रहीं थीं। वह जैसे ही सीढ़ियों से उतकर निचले फ्लेार पर आए पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया।
कुत्ते को मालिक ने मजल नहीं लगाया था। आरोप है कि रस्सी भी कसकर कुत्ते के मालिक ने नहीं पकड़ी थी। हमले से वह डर गए। कुत्ता उन पर भौंकता रहा। वह नीचे की ओर उतरे तो कुत्ता आक्रामक था और उन पर झपटने के लिए जोर-जोर से भौंक रहा था। उनके खरोंच आई है। एंटी रेबीज बैक्सीन भी उन्होंने लगवाई है।
एओए सदस्य को घटना से संबंधित जानकारी देने के लिए उन्होंने फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। आरोप है कि एओए की ओर से उनको कोई मदद नहीं मिली। कुत्ता मालिक ने भी घटना की बात कबूली है। सोसायटी में कुत्ते पालने के नियमों से संबंधित जानकारी एओए से मांगी है।
मामले में एओए अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि वह शनिवार और रविवार दो दिन लगातार दफ्तर में बैठे। घटना से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। पालतू कुत्तों को टहलाते वक्त मजल लगाने। पार्क में नहीं घुमाने समेत किसी निवासी के होने पर लिफ्ट का उपयोग नहीं करने के नियम हैं। इसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से हर निवासी को साझा की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।