नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी: जल्द ले सकेंगे ई-साइकिल की सवारी का मजा, बनाए गए हैं 62 स्टैंड
नोएडा में जल्द ही ई-साइकिल की सवारी का मजा ले सकेंगे। फिट इंडिया मूवमेंट एंड क्लीन नोएडा के तहत लोगों को ई-साइकिल की सुविधा मिल जाएगी। शहर में 62 स्थानों पर ई-डाक स्टेशन (Docking Station) भी बनाए गए हैं।

नोएडा, जागरण संवाददाता। शहरवासियों को जल्द ही ई-साइकिल (E-Bicycle) सेवा मिलने लगेगी। इसके लिए प्राधिकरण ने आरएफपी जारी कर कंपनियों से आवेदन मांगे थे। दो कंपनियों प्लेनट एडवरटाइजिंग प्रा. लि. और टर्बन मोबिलिटी एलएलपी का चयन किया गया है।
एप के जरिये ले सकेंगे साइकिल
प्रत्येक स्टेशन से 10 ई-साइकिल मिलेंगी। यानी 62 डाक स्टेशन पर 620 ई-साइकिलों का संचालन होगा। एप के जरिये इनका संचालन होगा और भुगतान भी डिजिटल तरीके से होगा। साइकिल चालक एक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें किसी भी डाकिंग स्टेशन पर जमा करना होगा।
ई-साइकिल से यातायात दबाव कम होगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी। योजना के लिए प्राधिकरण को कोई भुगतान नहीं करना होगा। प्रत्येक डाकिंग स्टेशन पर 50 वर्गफीट में कंपनी विज्ञापन कर सकेगी।
कुछ ऐसी होंगी ई-साइकिल
ई-साइकिल यूनीसेक्शुअल होंगे। इसकी सीट को ऊंचा या नीचा किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें अच्छी गुणवत्ता के टायर, ब्रेक, साइड हुक, मड गार्ड, चेन लाक, स्टैंड और लाइटिंग सिस्टम के साथ बास्केट भी लगा होगा।
लोग एक स्टैंड से साइकिल लेकर दूसरे स्टैंड तक सफर कर सकेंगे। इसके बाद साइकिल वहीं छोड़कर चले जाएंगे। स्टैंड इस तरह बनाए गए हैं कि शहर के सभी मेट्रो स्टेशन, सरकारी कार्यालय, बस अड्डे और महत्वपूर्ण बाजार कवर हो जाएं।
जीपीएस सिस्टम से होंगी ट्रेक
ई-साइकिल जीपीएस सिस्टम से लैस होगी। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनेगा। कंट्रोल रूम से इसकी निगरानी की जाएगी। यानी जो भी ई-साइकिल बुक करेगा, वह उसे कहां लेकर जा रहा है, इसकी पूरी निगरानी रहेगी।
इन 62 स्टैंड से मिलेंगी ई-साइकिल
सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लाक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शापिंग काम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल, सेक्टर-33 एआरटीओ आफिस, सेक्टर-38ए बाटनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर-38ए बाटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल आफिस, सेक्टर-58 पुलिस चौकी, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टाट माल मार्केट, सेक्टर-62 बी ब्लाक मार्केट, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।