Shrikant Tyagi: की 5 करतूत, जिससे परेशान हैं नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के लोग
Srikant Tyagi भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी (Bharatiya Janata Party leader Shrikant Tyagi) की छवि दबंग के रूप में थी। वह नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी प्रबंधन पर भी कई बार हावी हो जाता था।

नोएडा, जागरण संवाददाता। Srikant Tyagi: नोएडा शहर में स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से की गई अभद्रता मामले में फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की कारगुजारियां सामने आने लगी हैं। सत्ता का लाभ लेते हुए आरोपित ने सोसायटी का रखरखाव शुल्क जमा करने से मना कर दिया था।
श्रीकांत की दबंगई से एओए भी था परेशान
बेसमेंट में भी एक अवैध दरवाजा बना रखा था। इसकी शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों की गई, पर सत्ता में पकड़ के चलते आरोपित पर कार्रवाई नहीं हुई। श्रीकांत के प्रभाव से निवासी व एओए भी मजबूर हो गए। अभद्रता के मामले ने जब तूल पकड़ा तो एओए व निवासी भी सक्रिय हुए।
बिजली तक काटी जा चुकी है श्रीकांत के घर की
एओए ने बेसमेंट में श्रीकांत त्यागी द्वारा बनवाए गए दरवाजे को भी बंद कर दिया। यहां तक कि करीब पांच महीने से रखरखाव शुल्क जमा नहीं करने पर श्रीकांत के घर की बिजली काट दी। श्रीकांत के स्वजन की तरफ से एक लाख रुपये का रखरखाव शुल्क जमा करने पर बिजली जोड़ी गई।
विरोध के बावजूद नहीं होती थी कार्रवाई
सोसायटी में श्रीकांत की धमक के से कोई व्यक्ति उसके खिलाफ बोलने की कोई हिम्मत नहीं करता था। रविवार को क्लब हाउस में सोसायटीवासी एकत्र हुए और श्रीकांत का विरोध जताया। ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के एओए अध्यक्ष ने कहा कि सामान्य तौर पर एक फ्लैट का करीब आठ-दस हजार रुपये प्रतिमाह रखरखाव शुल्क आता है। बिजली बिल अधिक आने पर यह शुल्क बढ़ जाता है। वहीं, विरोध के बावजूद सोसायटी उस पर कार्रवाई नहीं करती थी।
सोसायटी निवासियों के साथ गलत व्यवहार रखता था श्रीकांत
श्रीकांत त्यागी का व्यवहार सोसायटी में अधिकतर लोगों से अच्छा नहीं था। बाउंसरों के साथ आरोपित सोसायटी में चलता था व लोगों को धमक दिखाता था। सोसायटी निवासी पारुल ने बताया कि बच्चों के विवाद में आरोपित ने अभिभावकों से मारपीट की थी। बच्चे की स्कूटी तोड़ने पर विवाद किया था। महिलाओं संग अभद्रता से पेश आता था।
हरियाली तीज के दिन भी हुआ था विवाद
हरियाली तीज के दिन आरोपित ने घर के सामने शामियाना लगाकर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पार्टी का आयोजन किया था। इसका निवासियों ने विरोध किया था। आरोप है कि आरोपित व उसके दोस्त पार्क में शराब पार्टी कर रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।