Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा में दिव्यांग की पिटाई का वीडियो वायरल, सपा गठबंधन की विधायक ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 12:10 PM (IST)

    Disabled Man Assaulted News इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दिव्यांग युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। इस घटना को लेकर अपना दल (कामेरावादी) की नेत्री पल्लवी पटेल ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

    Hero Image
    Disabled Man Assaulted: यूपी में दिव्यांग की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

    नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। नोएडा में एक दिव्यांग युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आदमी और एक महिला लाठी से दिव्यांग युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों को पति-पत्नी बताया जा रहा है। पिटाई के दौरान दिव्यांग युवक की स्कूटी के साथ भी तोड़फोड़ की गई है। इस बीच, समाजवादी पार्टी व अमना दल (कामेरावादी) गठबंधन की विधायक पल्लवी पटेल ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होने ट्वीट कर लिखा- 'ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक दिव्यांग व्यक्ति को डंडे से पीटा जाता है, उसकी स्कूटी भी तोड़ दी जाती है, दिव्यांग ढंग से खड़ा भी नहीं हो पाता, दोबारा मारा जाता है.. इसे क्या समझा जाये, कानून व्यवस्था का डर बचा भी है या नहीं...?'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। वीडियो में एक महिला और एक आदमी दिव्यांग युवक को लाठी से पीटते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रही है। दिव्यांग को पीटने वाले दोनों उसके रिश्तेदार हैं। यह मामला संपत्ति विवाद का है।

    पुलिस के अनुसार, यह मामला मंगरौली गांव का है। जहां एक दिव्यांग अपनी स्कूटी से जा रहा था, इस दौरान बीच रास्ते में एक आदमी ने उस पर हमला कर दिया। इस बीच एक महिला ने भी पिटाई करने वाले व्यक्ति का साथ दिया। दिव्यांग की पिटाई करने वाले पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और दिव्यांग को बचाने का प्रयास भी किया है।

    गौरतलब है कि हालिया यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों में पल्‍लवी पटेल ने सबको चौंका कर रख दिया। उन्होंने भाजपा के एक मजबूत स्‍तंभ को ढहा दिया है। उन्होने प्रयागराज परिक्षेत्र की हाट सीट सिराथू विधानसभा सीट से चुना लड़ा था। इस सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यूपी के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के प्रत्‍याशी थे। उन्‍हें समाजवादी पार्टी व अमना दल कमेरावादी गठबंधन की प्रत्‍याशी पल्‍लवी पटेल ने मात दी थी।