Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida International Airport को लेकर बड़ा अपडेट, दो महीने बाद शुरू हो सकती है उड़ान

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 01:10 PM (IST)

    Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर है। इस साल के अंत तक यानि नवंबर में एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू हो सकता है। इसको लेकर 24 अगस्त को केंद्रीय उड्डयन मंत्री की यमुना प्राधिकरण के साथ समीक्षा बैठक होगी। बता दें एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 31 दिसंबर तक किए जाने का दावा हो रहा है।

    Hero Image
    Noida News: 24 अगस्त को एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे उड्डयन मंत्री। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। (Union Aviation Minister Kinjarapu Ram Mohan Naidu) केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू 24 अगस्त को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय मंत्री एयरपोर्ट (Noida Airport) की प्रगति का जायजा लेने के साथ ही समीक्षा बैठक भी करेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट पर ट्रायल रन की तिथि तय होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना प्राधिकरण की बैठक में एयरपोर्ट के काम को लेकर होगी चर्चा

    यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बैठक में एयरपोर्ट के अबतक के हुए कार्यों की पूरी जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 31 दिसंबर तक किए जाने का दावा किया जा रहा है।

    नवंबर में इसके ट्रायल होने की संभावना

    इसके बाद यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी। ऐसे में नवंबर में इसके ट्रायल होने की संभावना जताई जा रही है। 24 अगस्त को होने वाली बैठक में ट्रायल रन के लिए तारीख तय हो सकती है।

    बता दें कि पिछले दिनों एटीसी टावर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया गया है। एक माह में एटीसी संबंधी सभी उपकरणों की जांच व अन्य औपचारिकताएं पूरी हो जाएगी। वहीं 3900 मीटर लंबा पहला रनवे बनकर तैयार हो गया है।

    यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट्स की नई स्कीम लेकर आई योगी सरकार, कब तक कर सकेंगे आवेदन; पढ़ें पूरी डिटेल्स