Noida News: अब एप के जरिए मिलेगी बसों की सटीक जानकारी, प्राधिकरण ने बनाया ये प्लान
Greater Noida News ग्रेटर नोएडा ईस्ट व वेस्ट के सेक्टर सोसायटियों व गांवों के निवासियों व नालेज पार्क के छात्रों के लिए सार्वजनिक बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण ने पिछले वर्ष सिटी बसें चलाई थी। अब यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में जीपीएस लगाया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा, [अर्पित त्रिपाठी]। ग्रेटर नोएडा के शहरवासियों की सहूलियत के लिए चलाई गईं सिटी बसों में अब जीपीएस भी लगाया जाएगा। इसके लगने से एक तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा नजर रखी जा सकेगी कि बसें निर्धारित रूट पर चल रही हैं कि नहीं।
वहीं निवासी प्राधिकरण के एप के जरिए बसों की सटीक जानकारी हासिल कर सकेंगे कि बस कब उनके सेक्टर, सोसायटी, मार्केट, गांवों के पास पहुंचने वाली है। प्राधिकरण द्वारा जीपीएस खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 मार्च तक पांच रूटों पर चलने वाली सभी 10 बसों में जीपीएस लगा दिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा ईस्ट व वेस्ट के सेक्टर, सोसायटियों व गांवों के निवासियों व नालेज पार्क के छात्रों के लिए सार्वजनिक बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने पिछले वर्ष दिसंबर में सिटी बस सेवा चलाने की शुरुआत की थी। यात्रियों की सुविधा को बढ़ाते हुए अब बसों में जीपीएस भी लगाया जाएगा।
ये है किराया चार्ट
- ग्रेटर नोएडा डिपो से डिंडन ब्रिज 39 किमी 5 से 44 रुपये
- डिपो से डिपो वाया घरबरा 43 किमी 5 से 51 रुपये
- डिपो से डिपो वाया सेक्टर 24 किमी 5 से 28 रुपये
- ननुआ राजपुर से डिपो 53 किमी 5 से 62 रुपये
- ननुआ राजपुर से डिपो वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट 78 किमी 5 से 88 रुपये
ये हैं रूट
पहला रूट- ननुआ राजपुर से कासना डिपो- ननुआ राजपुर से दनकौर रोड, कनारसी पुल, सिरसा, कासना, बस डिपो, ओमिक्रोन गोल चक्कर, प्राधिकरण, सेक्टर ईटा एक गोल चक्कर, सेक्टर जीटा एक (एटीएस गोल चक्कर), गुलिस्तानपुर, तिलपता चौक, सूरजपुर घंटा चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, परी चौक, कासना डिपो ।
यात्री जान सकेंगे कब पहुंचेगी उनके नजदीक स्टापेज पर बस, निर्धारित रूट पर बसें चल रहीं की नहीं
दूसरा रूट- ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो- ननुआ राजपुर, बिलासपुर, गिरधरपुर, सिरसा, बैनेट विश्वविद्यालय, डाबरा, सिग्मा-चार गोल चक्कर, प्राधिकरण, तिलपता चौक, एक मूर्ति गोल चक्कर, किसान चौक, हनुमान मंदिर, बिसरख, तुस्याना, पुलिस लाइन, सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, पी-थ्री गोल चक्कर, कासना डिपो ।
तीसरा रूट- कासना बस डिपो से कासना बस डिपो- कासना बस डिपो, सेक्टर सिग्मा दो व चार गोल चक्कर, सेक्टर 36, 37 गोल चक्कर, एच्छर, ओमिक्रोन तीन गोल चक्कर, प्राधिकरण, डेल्टा एक मेट्रो स्टेशन, बीटा दो ओमैक्स माल, गामा दो यूपी रेरा कार्यालय, जगत फार्म, एपीजे कालेज, जीएल बजाज, शारदा विश्वविद्यालय, जीएनआइओटी कालेज, गलगोटिया कालेज, यमुना प्राधिकरण, पी-थ्री गोल चक्कर, कासना डिपो।
चौथा रूट- घरबरा गांव से कासना बस डिपो- घरबरा गांव, गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय, जिम्स, कासना गांव, होंडा चौक, सेक्टर चाई-फाई एक गोल चक्कर, सेक्टर चाई-दो, यथार्थ अस्पताल, गलगोटिया कालेज, जीएनआइओटी, शारदा विश्वविद्यालय, एलजी चौक, जगत फार्म, यूपी रेरा कार्यालय, रायन गोल चक्कर, ईटा वन गोल चक्कर, प्राधिकरण, ओमिक्रोन तीन, सेक्टर म्यू-एक, मथुरापुर गोल चक्कर, जू-तीन, सिग्मा तीन, कासना डिपो ।
पांचवां रूट- कुलेसरा से कासना बस डिपो- हरनंदी पुल कुलेसरा, हबीबपुर, यामाहा टी-प्वाइंट, सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, बीटा वन, रायन स्कूल, अल्फा वन कामर्शियल बेल्ट, सिटी पार्क, प्राधिकरण, ओमिक्रोन-एक, जू-तीन, हायर फैक्ट्री, अजायबपुर, बैनेट विश्वविद्यालय, डाबरा, डाढ़ा, सिरसा गोल चक्कर, सिग्मा चार, सिग्मा तीन, कासना बस डिपो।
जीपीएस के लिए कंपनियों से कोटेशन मांगे गए हैं। कुछ दिनों में कंपनी का चयन हो जाएगा। जीपीएस को प्राधिकरण के एप से जोड़ा जाएगा। 15 मार्च तक जीपीएस लगा दिए जाएंगे। - सलिल यादव, डीजीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।