Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में बनेगा पहला ऑटोमोबाइल क्लस्टर, 10 हजार वर्गमीटर जमीन की गई चिह्नित; जानिए क्या होगा खास?

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:42 AM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-105 में शहर का पहला ऑटोमोबाइल क्लस्टर बनाने जा रहा है। 10000 वर्गमीटर में फैले इस क्लस्टर में सभी प्रमुख कार शोरूम एक ही छत के नीचे होंगे। प्राधिकरण शोरूम का डिजाइन तैयार करेगा और यहां पार्किंग व अन्य सुविधाएं भी होंगी। इस परियोजना से उद्योग मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

    Hero Image
    सेक्टर-105 में ऑटोमोबाइल क्लस्टर विकसित किया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सभी प्रमुख कार शोरूम को एक ही छत के नीचे लाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टर-105 में एक ऑटोमोबाइल क्लस्टर विकसित करने जा रहा है। 10,000 वर्गमीटर में फैली यह परियोजना ग्राहक और डीलर, दोनों के लिए पर्याप्त जगह और बेहतर सुविधाएं देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात दें कि वर्तमान में अधिकांश ऑटोमोबाइल व आउटलेट शहर के सबसे व्यस्त रास्ते में से एक उद्योग मार्ग पर स्थित हैं। शोरूम में आने वाले लोग अपने वाहन सड़क किनारे पार्क कर देते हैं, इससे सड़क पर अक्सर जाम लग जाता है, खासकर व्यस्त समय के दौरान।

    पिछले साल सड़क के नवीनीकरण और सुंदरीकरण के लिए 49 करोड़ रुपये मंजूर करने के बावजूद, यहां कंपनी से निगोसिएशन नहीं होने के कारण काम आगे नहीं बढ़ सका। इस समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण ने अब इन आउटलेट्स को सेक्टर-105 में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। जहां तीन तरफ चौड़ी सड़कें हैं। इससे यहां जाम नहीं लगेगा। प्राधिकरण स्वयं शो रूम का स्वरूप तैयार करेगा और डिजाइन नियंत्रण अपने पास रखेगा।

    इस क्लस्टर में ग्राउंड प्लस तीन मंजिल तक शोरूम होंगे, इससे पर्याप्त प्रदर्शन और सेवा स्थान सुनिश्चित होगा। इसके अलावा आगंतुकों और ग्राहकों की सहायता के लिए शोरूम के पास एक छोटा होटल भी बनाने की योजना है। सेक्टर-105 का भूमि उपयोग व्यावसायिक है, जो इसे इस परियोजना के लिए उपयुक्त बनाता है।

    प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने कहा, इस परियोजना में सभी आटोमोबाइल ब्रांड एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे, यहां एक समान और खूबसूरती से डिजाइन किए गए आउटलेट होंगे। आगंतुकों के लिए यहां पहुंचना आसान होगा और उचित पार्किंग व अन्य सुविधा उपलब्ध होंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner