Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में पार्टी के बाद ड्राइवर ने खुद को मारी गोली, नौकरी छूटने और प्रेम-प्रसंग से चल रहा था निराश

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:28 AM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी कासमास सोसायटी में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। बुलंदशहर का रहने वाला युवक दोस्तों के साथ किराए पर रहता था। माना जा रहा है कि नौकरी छूटने और प्रेम प्रसंग में निराशा के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

    Hero Image
    पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 134 स्थित जेपी कासमास सोसायटी के फ्लैट में शनिवार देर रात चल रही पार्टी के दौरान करीब सवा दो बजे ड्राइवरी का काम करने वाले युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली सिर के पिछले हिस्से में घुसते हुए पार हाे गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक का गंभीरावस्था में प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक की डेढ़ माह से नौकरी छूटी होना और प्रेम प्रसंग में निराश होकर कदम उठाना बताया जा रहा है। पुलिस ने स्वजन की ओर से कोई शिकायत मिलने से इनकार किया है।

    बुलंदशहर चोला चौकी क्षेत्र के खानपुर गांव का विक्रम ठाकुर जेपी कासमास सोसायटी के केएम टावर 73 के फ्लैट में अपने तीन दोस्तों के साथ किराये रह रहा है। वह डेढ़ माह पहले तक ग्रेटर नोएडा में किसी कारोबारी की कार चलाता था।

    शनिवार को था दोस्त का जन्मदिन

    वर्तमान में कोई काम नहीं कर रहा था। विक्रम के एक दोस्त का शनिवार को जन्मदिन था। फ्लैट पर आठ-नौ दोस्त मिलकर पार्टी की। देर रात करीब सवा दो बजे सभी सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच विक्रम दूसरे कमरे में गया। अंदर से गोली चलने की आवाज आई।

    आवाज सुनकर दोस्त कमरे की ओर दौड़े तो तो विक्रम लहुलूूहान अवस्था में गिरा पड़ा था। विक्रम को गंभीरावस्था में नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। विक्रम का आइसीयू में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण बताए गए हैं।

    किसका था असलाह, जांच जारी

    पुलिस की जांच में आया है कि विक्रम का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच तकरार है। इससे वह काफी परेशान चल रहा है। पुलिस ने युवक का मोबाइल कब्जे में लिया है।

    इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से आया और वह किसका था। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।