Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भतीजे को रहने के लिए दिया फ्लैट, अब नहीं कर रहा खाली; चाची पहुंच गई थाने

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:00 PM (IST)

    दिल्ली की एक बुजुर्ग महिला ने अपने भतीजे को 2017 में एक साल के लिए नोएडा स्थित अपना फ्लैट रहने को दिया था। पति की मौत के बाद जब महिला ने फ्लैट खाली करने को कहा तो भतीजे ने इनकार कर दिया और धमकाने लगा। महिला ने भतीजे प्रकाश श्रीवास्तव समेत तीन लोगों के खिलाफ संपत्ति पर कब्जा करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

    Hero Image
    नोएडा चाची ने भतीजे को दिया फ्लैट, खाली करने से इनकार, मामला दर्ज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दिल्ली के रहने वाली बुजुर्ग महिला को अपना फ्लैट वर्ष 2017 में एक साल के लिए भतीजे को अस्थाई रहने के लिए देना भारी पड़ गया। पति की मौत के बाद आरोपित फ्लैट खाली करने के बाद धमका रहा है। महिला ने फेज दो थाने में भतीजे समेत तीन के खिलाफ संपत्ति पर कब्जा करने, धमकी देने व षडयंत्र करने की धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली निजामुद्दीन ईस्ट में रहने वालीं मधु शरण ने नोएडा सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी के टावर छह स्थित 16 वीं मंजिल के अपने फ्लैट को भतीजे प्रकाश श्रीवास्तव को दिया था। प्रकाश ने मजबूरी बताकर 2017 में एक साल के लिए फ्लैट लिया था। इससे महिला को लगा की प्रकाश की मदद हो जाएगी और बंद पड़े फ्लैट की देखभाल भी हो सकेगी।

    वर्ष 2019 में महिला के पति की मौत हो गई। उन्होंने कुछ दिनों बाद प्रकाश से फ्लैट खाली करने को बोला। टरकाना शुरू कर दिया। महिला ने डीलर से बेचने के लिए फ्लैट दिखाया तो प्रकाश ने आपत्ति जताई। फ्लैट को अपना बताया और धमकाते हुए डीलर को वापस भेज दिया।

    महिला ने इस बारे में प्रकाश से पूछा तो उसने धमकाते हुए फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया। आरोपित न तो खाली कर रहा है और न ही बेचने दे रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी प्रकाश और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।