Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Weather: नोएडा में गर्मी से नहीं मिल रही राहत, तापमान 39 डिग्री; जानिए AQI का हाल

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 11:04 AM (IST)

    Noida Weather forecast नोएडा में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है। रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। तेज़ हवाओं के चलने से नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहतर हुआ है। आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना है।

    Hero Image
    तेज धूप में चेहरा ढककर गुजरती युवती। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। रविवार को भी भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। तेज गति से चल रही हवा ने प्रदूषण से राहत जरूर दिलााई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से राहत के आसार कम

    बता दें गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। शुक्रवार की शाम हुई बूंदाबांदी से एक दिन राहत के बाद फिर से पारा चढ़ने लगा है। एक सप्ताह से गर्मी से राहत के आसार कम हैं। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 26 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होने से 41 अंक तक दर्ज हो सकता है।

    तेज हवा से प्रदूषण से राहत

    सड़कों पर दोपहर के वक्त सन्नाटा सफर करता नजर आ रहा है। लोग धूप से खुद को बचाते हुए नजर आते हैं। शुक्रवार शाम से चल रही तेज हवा से प्रदूषण से राहत दिलाई है। शुक्रवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 169 और ग्रेटर नोएडा का 164 अंक दर्ज हुआ था। तेज हवा ने बीते दो दिनों में नोएडा के एक्यूआई में 59 और ग्रेटर नोएडा में 57 अंक की कमी दर्ज हुई है।

    गुरुग्राम: आग उगलती दोपहरी में बेहाल हुए लोग, सड़कों पर सन्नाटा

    चिलचिलाती तेज धूप ने इन दिनों लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सूर्य की किरणें निकलने के साथ ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर देती हैं। रविवार को भी मौसम का कुछ यही हाल रहा। सुबह आठ बजे ही अधिकतम पारा 31 डिग्री पर था। दिन में 39 डिग्री पारे के साथ आग उगलती दोपहरी में घरों से बाहर निकले लोग बेहाल हो गए।

    रविवार और तेज धूप होने के कारण दिनभर सड़कों पर सन्नाटा सा छाया रहा। शाम सात बजे बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली। अप्रैल के पहले सप्ताह से ही सूर्य की तपिश बढ़ी हुई है। बीच में आंधी और वर्षा के कारण एक-दो दिन मौसम सुहावना हुआ, लेकिन इसके बाद फिर से तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। घर से बाहर निकलने पर चिलचिलाती धूप और गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को हाथ पंखे का सहारा लेना पड़ रहा है।

    चिलचिलाती धूप और गर्मी ने रविवार को भी लोगों को परेशान किया। रविवार को उच्चतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गर्मी से हर कोई राहत पाने के लिए जुगाड़ अपना रहे हैं। दोपहर में हवा न चलने से गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। धूप की तपिश से बचने के लिए लोगों को गमछे व छाते का सहारा लेना पड़ा।