Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida: एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में ट्विन टावर मलबा हुआ निस्तारित, जल्द सड़क का किया जाएगा निर्माण

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 02 May 2023 11:03 PM (IST)

    सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में ट्विन टावर मलबे का निस्तारण हो गया है। उस सात हजार वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट की जमीन शीर्ष अधिकारियों की ओर से निर्णय लिया जाएगा जिसे सुपरटेक प्रबंधन से एसआईटी जांच के दौरान मुक्त कराया गया था।

    Hero Image
    एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में ट्विन टावर मलबा हुआ निस्तारित,

    नोएडा, जागरण संवादाता। सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में ट्विन टावर मलबे का निस्तारण हो गया है। अब जल्द ही मलबे के ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा। उस सात हजार वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट की जमीन शीर्ष अधिकारियों की ओर से निर्णय लिया जाए, जिसे सुपरटेक प्रबंधन से एसआईटी जांच के दौरान मुक्त कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ट्विन टावर मलबा निस्तारण के बाद सोसाइटी की आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने मंगलवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी और नियोजन विभाग अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सोसाइटी की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि मलबा निस्तारण के बाद उस पर सड़क का निर्माण कराया जाए। साथ ही सोसाइटी की दीवार को बनवाया जाए।

    यही नहीं उन्होंने आग्रह किया कि जिस सात हजार वर्ग मीटर जमीन को प्राधिकरण ने अपने कब्जे में ले लिया है, उसे सोसायटी को ही रखरखाव के लिए दे दिया जाए। ऐसे में अधिकारियों ने सड़क और दीवार बनवाने की सहमति दी, लेकिन ग्रीन बेल्ट की जमीन को शीर्ष अधिकारियों की ओर से फैसला लेने की बात कह टाल दिया।

    नियोजन विभाग महाप्रबंधक इश्तियाक अहमद ने बताया कि ट्विन टावर का मसला अब पूरी तरह से बंदहो गया है। आज स्थानीय समस्याओं को लेकर सोसायटी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी आए थे, जिनके साथ बैठक की गई है। ग्रीन बेल्ट की जमीन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शीर्ष अधिकारियों के साथ वार्ता कर किसी फैसले पर पहुंचा जाएगा।