Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Traffic Rule: नोएडा में नए ट्रैफिक नियम को लेकर सख्ती, सावधानी बरतें वरना कटेगा चालान

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 09:52 AM (IST)

    Noida Traffic Rule नोएडा में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। अब लेन बदलने के लिए 100 मीटर पहले ही तैयारी करनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कटेगा। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं किन रूट्स पर सावधानी बरतनी है और ये नया ट्रैफिक नियम क्या है?

    Hero Image
    नोएडा ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को लेकर अलर्ट हुई। (फोटो क्रेडिट-freepik.com)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा शहर में बने तीन लेन चेजिंग जोन में 100 मीटर पहले ही लाइन बदलना आदत में ढालना होगा। गलती से मोड़ या कट पर जाकर एकाएक लेन बदली तो जेब ढीली करनी पड़ सकती है। यातायात पुलिस ने तीनों लेन चेंजिंग जोन को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाएगा। डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि यह जोन चरखा से कालिंदी कुंज मोड़, जीआइपी महामाया की ओर जाने वाले कट और दलित प्रेरणा स्थल के पास बनाया गया है।

    इन रूट पर बरतें सावधानी

    • चरखा से कालिंदी की तरफ मुड़ने वाले वाहन चालक 100 मीटर पहले अपनी लेन बदलेंगे।
    • इसी तरह से जीआइपी से महामाया जाने वाले बाएं चले, डीएनडी और चिल्ला की तरफ जाने वाले दाहिनी ओर चलेंगे।
    • दलित प्रेरणा गेट नंबर एक की तरफ से बर्ड फीडिंग प्वाइंट की तरफ जाने वाला रास्ता विभाजित होकर सेक्टर 18 की तरफ जाता है और सीधा रास्ता डीएनडी व चिल्ला जाता है।
    • तीनों रूट पर सभी वाहन चालकों को अपनी लेन 100 मीटर पहले बदलना अनिवार्य होगा।
    • अंतिम क्षण में एकाएक लेन बदलना नियमों के उल्लंघन दायरे में आएगा।

    सेक्टर-18 से रजनीगंधा तक भेल की तरफ जाम खत्म करने को सड़क होगी चौड़ी

    सेक्टर-18 से रजनीगंधा तक सीधे आने पर भेल के पास यातायात जाम रहता है। इस सड़क को चौड़ा किया जाए। साथ ही भेल के साथ बायी ओर ट्रैफिक मूवमेंट फास्ट करने के लिए स्लिप रोड तैयार की जाएगी।

    इसके लिए यहां पर बने दो पेड़ को वन विभाग से अनुमति लेकर शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही फुटपाथ पर बने दो सार्वजनिक शौचालय को हटाया जाएगा। यह निर्देश नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शुक्रवार को रजनीगंधा चौक का निरीक्षण के दौरान दिया।

    बता दें कि पीक आवर में इस सड़क पर यातायात का भारी दबाव रहता है, जिससे यहां प्रतिदिन जाम लगता है। डीएनडी की तरफ जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। इसलिए इसे चौड़ा करने के लिए कहा गया।ॉ

    निरीक्षण में महाप्रबंधक आरपी सिंह, उपमहाप्रबधक सिविल विजय कुमार रावल मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि बीच रोड पर यूरिनल और टायलेट को फुटपाथ पर तिरक्षा बनाया गया है, जबकि विज्ञापन का पोल सीधा लगा हुआ था। यह उल्टा काम था, क्योंकि विज्ञापन का पोल टेढ़ा ऊपर की ओर लगाया जाना चाहिए था, शौचालय को फुटपाथ पर सीधा बनाना था।

    यह काम विज्ञापन कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया, मौके पर निर्मित टायलेट पूरी तरह से यूज लेस दिखा। जबकि पहले से ही यहां एक टायलेट का निर्माण हो चुका था। ऐसे में यूरिनल को कही और शिफ्ट करने के लिए निर्देश भी दिया गया।

    वहीं रजनीगंधा अंडरपास के पास सेक्टर-16 की तरफ बायी ओर बने फुटपाथ सुंदरीकरण करने के लिए कहा गया। साथ ही सेक्टर-15 व सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र का सुंदरीकरण कार्य सीएसआर फंड से कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।