Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic Advisory: नोएडा में आज इन सड़कों पर जाने से बचें, पुलिस ने लागू किया ट्रैफिक डायवर्जन

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:18 AM (IST)

    डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार का कहना है कि अगर किसी ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस विभिन्न जगह जगह ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए नाके लगाएगी। रेड लाइट जंप करने वालों पर ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर ओवरस्पीडिंग और एक बाइक पर तीन लोगों के बैठने और किसी भी ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।

    Hero Image
    नोएडा पुलिस ने लागू किया ट्रैफिक डायवर्जन

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नववर्ष की संध्या पर आज यानी रविवार शाम चार बजे से देर रात तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा के प्रमुख शापिंग मॉल, बाजार के पास ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

    सेक्टर-28ए स्थित जीआइपी मॉल, गार्डन गलेरिया, सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ के अलावा सेंटर स्टेज, मोदी, लाजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल, ग्रैंड वेनिस शापिंग मॉल, बाजारों के पास ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

    Also Read-

    New Year 2024: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू, नए साल के जश्न की आड़ में नहीं कर सकेंगे हुड़दंग

    न करें ट्रैफिक नियम की अनदेखी

    डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार का कहना है कि अगर किसी ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस विभिन्न जगह जगह ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए नाके लगाएगी। रेड लाइट जंप करने वालों पर, ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर, ओवरस्पीडिंग और एक बाइक पर तीन लोगों के बैठने और किसी भी ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा रहेगा यातायात 

    • सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहे से 18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले के लिए खोला जाएगा। चालक अपने वाहन सेक्टर-18 मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ा कर जा सकेंगे।
    • अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टी लेवल पार्किंग में जा सकेंगे। नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है। नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान, प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।
    • गुरुद्वारा ऐक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले व बाद में सेक्टर-18 में जाने वाले दोनों कटों को बंद किया जाएगा। मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा। इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा।
    • सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कटों को बंद रखा जाएगा। इन कटों कट को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा। रेडिसन तिराहा से मल्टी लेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकेंगे वाहन चालक पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर गंतव्य को जा सकेंगे।
    • सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन चालक सोमदत्त टावर के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर गंतव्य को जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर मार्ग बंद किया जाएगा।
    • एचडीएफसी बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे। सोमदत्त टावर से ईबोनी चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहे से से 18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।

    सड़क पर वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई 

    किसान चौक, जगतफार्म, परीचौक, कासना के पास सार्वजनिक मार्गों पर वाहन खड़ा करने सीज की कार्रवाई होगी। नशीला, मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के ड्रंकन ड्राइविंग अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ब्रेथ एनालाइजर से चेक कर चालानी की कार्रवाई की जाएगी।