नोएडा में इन 28 जगहों पर अब जाम से मिल जाएगा छुटकारा, ट्रैफिक पुलिस ला रही मॉडल बूथ योजना
Noida Traffic Jam नोएडा में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। सलाहकार कंपनी एरान स्पेस जल्द ही प्राधिकरण को प्रस्तुति देगी। शहर के 28 स्थानों पर मॉडल ट्रैफिक बूथ बनाए जाएंगे जिनमें हाईटेक सुविधाएँ होंगी। प्रत्येक बूथ पर लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आएगा जिससे कुल परियोजना लागत 302.27 करोड़ रुपये होगी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida Model Traffic Booths: यातायात जाम वाले प्वाइंट को खत्म कर ट्रैफिक स्मूद करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। इसका एक प्रस्तुतीकरण जल्द सलाहकार कंपनी एरान स्पेस की ओर से प्राधिकरण में दिया जाएगा। इसके बाद प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम की ओर से ड्राइंग डिजाइन फाइनल किया जाएगा।
बता दें कि शहर में प्रतिदिन दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर समेत अन्य जिलों से लाखाें वाहन आते जाते हैं। इससे शहर के तमाम चौक चौराहों पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यातायात जाम वाले प्वाइंट पर यातायात पुलिस की उपस्थित होनी अनिवार्य है।
इसलिए तय किया गया है कि यहां पर मॉडल ट्रैफिक बूथ बनाया जाए। इसका एक सर्वे कर यातायात पुलिस ने प्राधिकरण को 28 स्थानों पर माडल ट्रैफिक बूथ का निर्माण करने की सूची उपलब्ध कराई है। सभी बूथ नोएडा में उन स्थानों पर बनाए जाएंगे जहां यातायात का भार अधिक है।
इससे यातायात को जाम मुक्त किया जा सके। बूथ में यातायात पुलिस के लिए हाईटेक सुविधा होगी, वह आन लाइन मॉनिटरिंग के साथ-साथ भौतिक रूप से यातायात जाम को खत्म करने पर काम कर सकेंगे, उन्हें सर्दी, गर्मी, वर्षा में दिक्कत नहीं होगी।
नोएडा ट्रैफिक सेल अधिकारियों के मुताबिक मॉडल बूथ बनाने में प्रत्येक पर करीब 15 लाख रुपये का खर्च आएगा। ऐसे में 302.27 करोड़ रुपये की परियोजना का खाका तैयार किया गया है।
इसकी कार्ययोजना तैयार कर जल्द ही सलाहकार कंपनी एरॉन स्पेस प्राधिकरण सीईओ के समक्ष प्रस्तुतीकरण देने जा रही है। यहां पर ड्राइंग डिजाइन को अनुमति मिलने पर मॉडल बूथ बनाने की दिशा में काम शुरू होगा।
इन स्थानों पर बनेंगे माडल ट्रैफिक बूथ
डीएनडी लूप, फिल्मसिटी फ्लाईओवर तिराहा, मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर-62, जीआइपी फ्लाईओवर लूप दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर एक के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर चौक सेक्टर-69, स्थल गेट नंबर-01 के सामने, एसजेएम अस्पताल तिराहा छिजारसी, महामाया फ्लाईओवर के पास, सेक्टर-60 अंडरपास चौक।
चरखा गोलचक्कर के पास, होशियारपुर तिराहा, सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक, सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन, अट्टा चौक जीआइपी की ओर, नार्थ-आइ जंक्शन सेक्टर-74,77, झुंडपुरा चौक, प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, सेक्टर-12 मेट्रो अस्पताल चौक।
लोट्स ब्लू वर्ड सोसायटी तिराहा सेक्टर-104, स्टेडियम चौक, एनएसईजेड तिराहा फेस-टू, शशिचौक गोल चक्कर, श्रमिक कुंज चौक- 33, सेक्टर-12,22.56 तिराहा, एल्डिको चौक सेक्टर-93, लेवर चौक सेक्टर-58, पंचशील अंडरपास चौक सेक्टर-91, पर्थला गोलचक्कर, गढ़ी गोलचक्कर।
शहर में सबसे अधिक यातायात जाम वाले प्वाइंट का हाल ही में यातायात पुलिस ने सर्वे कराया है। इस सर्वे में माडल ट्रैफिक बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे यातायात जाम को खत्म किया जा सके।
एसपी सिंह, महाप्रबंधक (एनटीसी), नोएडा प्राधिकरण।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।