Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic Diversion: नोएडा में आज से बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले जान लीजिए नया प्लान

    Updated: Sun, 05 May 2024 07:36 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से शाहबेरी मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते आज से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। यहां सड़क चौड़ीकरण एवं आर ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा में आज से बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले जान लीजिए नया प्लान

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से शाहबेरी मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण एवं आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य शुरू होने के कारण रोड के मरम्मत होने तक मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण कार्य होने के कारण शाहबेरी गांव से क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर जाने वाले और एनएच-24/एबीईएस कॉलेज गाजियाबाद से शाहबेरी होकर इटेहडा, किसान चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर डायवर्जन रहेगा।

    बता दें कि शाहबेरी में फर्नीचर दुकानदारों ने डिवाइडर को हटाकर मनमुताबिक कट बना रखे है। अभी कट छोटा होने के कारण यहां गाड़ियों को मुड़ने में समय लगता है। सड़क चौड़ी करने के साथ नालियों को दुरूस्त कर एक बड़ा कट बनाया जाने की जरूरत थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में सोसाइटी में रहने वाले लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं, जो बीच सड़क वाहन खड़े कर देते हैं।

    पार्किंग के लिए नहीं है जगह

    पीछे से आ रही गाड़ी जिसे क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर जाना होता है वह जाम में फंसती है। यहां पार्किंग के लिए जगह नहीं है। सड़क, नाली और डिवाइडर मरम्मत के बाद जाम की संभावना कम हो सकती है। इसलिए सड़क की मरम्मत की जानी है।

    डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।

    ऐसा रहेगा यातायात

    • एनएच-24/एबीईएस0 कालेज/क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद से शाहबेरी होकर इटेहडा गोलचक्कर/किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात तिगरी गोलचक्कर से गौर सिटी-2 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
    • सूरजपुर, बिसरख, तिलपता, एक-मूर्ति गोलचक्कर से शाहबेरी होकर गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात चार मूर्ति/किसान चौक से यूटर्न कर तिगरी गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
    • फेज-2/सोरखा/पर्थला से शाहबेरी होकर गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात पर्थला गोलचक्कर से गढ़ी गोलचक्कर, छिजारसी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
    • सेक्टर-52/71 से शाहबेरी होकर गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-61, सेक्टर-60 अंडरपास, सेक्टर-62 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।