Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा वाले ध्यान दें! 20 दिन बंद रहेगी शाहबेरी रोड, परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    Noida Traffic Diversion ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण का काम 25 मार्च से शुरू हो गया है। गाजियाबाद को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क को दोनों तरफ करीब 1.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण का काम 20 दिन में पूरा हो जाएगा। सड़क चौड़ी होने के बाद लोगों के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक आना-जाना आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    शाहबेरी मार्ग से गुजर रहे वाहन। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम आज से शुरू हो जाएगा। लगभग तीन किलो मीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर बढ़ाई जाएगी। अगले 20 दिन तक इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन 

    वाहन चालकों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। इसकी एडवाइजरी पूर्व में जारी की जा चुकी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई अभी तीन मीटर के लगभग है। एक लेन की सड़क होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

    इसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस मार्ग को चौड़ा करने की तैयारी पूरी कर ली है। यह काम आज से शुरू हो जाएगा। मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। प्राधिकरण के प्रबंधक नीतीश कुमार ने बताया कि विकास कार्य के चलते शाहबेरी मार्ग 25 मार्च से 20 दिन के लिए बंद रहेगा। इस दौरान रूट डायवर्ट रहेगा।

    इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

    1. ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन गौड़ चौक से तिगरी गोलचक्कर की ओर 130 मीटर सड़क से होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
    2. तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन एकमूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रोजा चौका से छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
    3. वहीं एबीईएस, गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर से शाहबेरी होते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी के रास्ते से न आकर एनएच-24 विजयनगर बाईपास मार्ग से 130 मीटर चौड़ी सड़क से तिगरी गोलचक्कर होते हुए गौड़ चौक से गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

    26 मार्च की रात तीन घंटे रहेगा डायवर्जन

    उधर, ऊर्जा निगम की ओर से सेक्टर 132 स्थित सिफी डेटा सेंटर परिसर तक विद्युल लाइन बिछाने संबंधी कार्य के चलते 26 मार्च की रात करीब साढ़े घंटे तक रूट डायवर्जन रहेगा।

    डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से 26 मार्च की रात एक बजे सुबह साढ़े चार बजे तक सेक्टर 45 रोड (निकट आम्रपाली चौकी) पर सबस्टेशन से सेक्टर 132 सिफी डेटा सेंटर तक 220 केवी लाइन की ओवरहेड लाइन बिछाये जाने व तार बदले जाने का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

    • सेक्टर 98, 100 व 104 तिराहा और एक्सप्रेसवे डबल लेन सर्विस रोड से आम्रपाली चौकी सैक्टर 45 की ओर जाने वाले यातायात पर रूट डायवर्जन रहेगा।
    • सेक्टर 44 गोलचक्कर से एक्सप्रेसवे डबल लेन सर्विस रोड से सेक्टर 45, 98, 100 व 104 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक होकर आगे की ओर जाएगा।
    • सेक्टर 100 व 104 से सेक्टर 45 होकर सेक्टर 44 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से डबल लेन सर्विस रोड होकर आगे की ओर भेजा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner