Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, ACP को किया सस्पेंड; DCP को नोटिस

    Updated: Sat, 24 May 2025 06:44 PM (IST)

    पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन पालन न होने पर जिले में यातायात बाधित रही। समीक्षा में कमियां मिलने पर डीसीपी यातायात लखन सिंह को स्पष्टीकरण नोटिस दिया गया जबकि एसीपी पवन कुमार निलंबित कर दिए गए। लापरवाही बरतने वाले 12 यातायात कर्मियों को भी दंडित किया गया।

    Hero Image
    नोएडा में यातायात व्यवस्था चरमराई डीसीपी को नोटिस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस उपायुक्त यातायात एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को यातायात संबंधी समस्याओं एवं जाम से निपटने के लिये कार्ययोजना एवं डायवर्जन प्लान बनाने, अधीनस्थों की ड्यूटियां लिखित में लगाने के निर्देश दिये थे, लेकिन इनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन न करने के कारण जिले में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जाम व अतिक्रमण जैसी स्थिति के बार-बार उत्पन्न हो रही है। जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था में काफी कमिया पाई गईं। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी यातायात लखन सिंह को स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिये नोटिस दिया गया। जबकि एसीपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया।

    12 यातायात कर्मियों को किया दंडित

    यातायात व्यवस्था में लापरवाही करने में 01 टीआई, 02 टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मुख्य आरक्षी व चार आरक्षी यातायात को अर्दलीरूम में दण्डित किये जाने की कार्रवाई की गई है।