नोएडा पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, ACP को किया सस्पेंड; DCP को नोटिस
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन पालन न होने पर जिले में यातायात बाधित रही। समीक्षा में कमियां मिलने पर डीसीपी यातायात लखन सिंह को स्पष्टीकरण नोटिस दिया गया जबकि एसीपी पवन कुमार निलंबित कर दिए गए। लापरवाही बरतने वाले 12 यातायात कर्मियों को भी दंडित किया गया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस उपायुक्त यातायात एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को यातायात संबंधी समस्याओं एवं जाम से निपटने के लिये कार्ययोजना एवं डायवर्जन प्लान बनाने, अधीनस्थों की ड्यूटियां लिखित में लगाने के निर्देश दिये थे, लेकिन इनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन न करने के कारण जिले में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।
यह जाम व अतिक्रमण जैसी स्थिति के बार-बार उत्पन्न हो रही है। जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था में काफी कमिया पाई गईं। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी यातायात लखन सिंह को स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिये नोटिस दिया गया। जबकि एसीपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया।
12 यातायात कर्मियों को किया दंडित
यातायात व्यवस्था में लापरवाही करने में 01 टीआई, 02 टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मुख्य आरक्षी व चार आरक्षी यातायात को अर्दलीरूम में दण्डित किये जाने की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।