Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में जल्द आईटी-आईटीईएस योजना, ई-नीलामी से भूखंड आवंटन

    नोएडा प्राधिकरण जल्द ही सेक्टर-164 में आईटी-आईटीईएस योजना लाने जा रहा है जिसमें 6 से 7 भूखंड शामिल होंगे। सबसे बड़ा भूखंड 5 से 6 हजार वर्ग मीटर का होगा। प्राधिकरण ने 200 मीटर जमीन से जुड़ा विवाद सुलझा लिया है। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से होगा जिसमें सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को भूखंड मिलेगा।

    By Kundan Tiwari Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:29 PM (IST)
    Hero Image
    प्राधिकरण जल्द ही आइटी-आईटीईएस योजना लाने जा रहा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। प्राधिकरण जल्द ही आइटी-आईटीईएस योजना लाने जा रहा है। योजना के तहत 6 से 7 आइटी-आईटीईएस भूखंड शामिल किए जाएंगे। इसमें सबसे बड़ा भूखंड 5 से 6 हजार वर्ग मीटर का होगा। बाकी भूखंडों का क्षेत्रफल थोड़ा कम वर्ग मीटर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे का काम किया जा रहा है। यह योजना नोएडा के सेक्टर-164 में आएगी। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि यहां करीब 200 मीटर जमीन को लेकर विवाद था। इसका निपटारा हो चुका है। जमीन प्राधिकरण के कब्जे में आ गई है। ऐसे में अब यहां योजना लांच करने की तैयारी की जा रही है।

    जल्द ही ब्रोशर जारी किया जाएगा। यहां एकीकृत नीति के तहत भूखंड आवंटित किया जाएगा। आवंटन के लिए आवेदक को ई-नीलामी में भाग लेना होगा। सबसे अधिक बोली लगाने वाले आवेदक को भूखंड आवंटित किया जाएगा।