Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Teacher Transfer: नोएडा में 130 शिक्षकों का हुआ तबादला, ट्रांसफर की लिस्ट जारी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    गौतमबुद्ध नगर में सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी की गई है। छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों से 130 शिक्षकों का तबादला किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि यह तबादला उन शिक्षकों के अनुरोध पर किया गया है जिन्होंने स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था।

    Hero Image
    सरप्लस शिक्षकों की ट्रांसफर की सूची जारी की गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता,नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में सरप्लस शिक्षकों की ट्रांसफर की सूची जारी की गई है। जिन शासकीय स्कूलों में छात्रों की संख्या कम और शिक्षकों की संख्या ज्यादा थी। उन स्कूलों के अन्य स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में लगभग 130 शिक्षकों का तबादला किया गया है। स्वेच्छा से हस्तांतरण के लिए पिछले दिनों शासन ने शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि उन शिक्षकों का तबादला किया गया है। जिन स्कूलों में सरप्लस शिक्षक थे।

    पहले दिन बच्चों के लिए शिक्षकों ने लगाई मस्ती की पाठशाला

    गर्मियों की छुट्टी बिताने के बाद बच्चे मंगलवार को स्कूल पहुंचे। स्कूल के पहला दिन बच्चों का फन एक्टिविटी के बीच बीता। शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत वेलकम कार्ड देकर और तिलक लगाकर किया। शासकीय स्कूलों में भी बच्चों के साथ मिलकर शिक्षकों ने विभिन्न खेलों का आयोजन किया। वहीं सीबीएसई के दिशा-निर्देशों पर निजी स्कूलों में पहला दिन बैग लेस डे रहा।

    बच्चे लंच और बोतल के साथ स्कूल पहुंचे। इसके साथ ही बच्चों ने शिक्षकों के साथ गर्मियों की छुट्टियों के अनुभव साझा किए। बच्चों ने शिक्षकों के साथ नानी के घर जाने के साथ देश-विदेश की यात्रा की यादें भी साझा की।

    बच्चों ने तैयार किए प्रोजेक्ट- कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने छुट्टियों में अरुणाचल प्रदेश की लोक कला,उत्तर भारत के मसाले,बेम्बू से तरह-तरह के आइटम तैयार करने का काम किया। शिक्षिका डॉ.इला ने बताया कि सीबीएसई के निर्देशों पर उत्तर भारत और अरुणाचल प्रदेश की विशेषताओं पर शोध कार्य करना था। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर बोर्ड को भेजना होगी।