Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: राज्य कर विभाग ने दो करोड़ का माल पकड़ा, 73.31 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:20 AM (IST)

    जेवर टोल प्लाजा पर राज्य कर विभाग ने दो करोड़ रुपये का कर चोरी का माल पकड़ा। गुरुग्राम से लखनऊ जा रहे ट्रक में नेटवर्किंग उपकरण थे जिनके वैध दस्तावेज नहीं थे। जांच में माल भेजने और वापसी का कोई प्रमाण नहीं मिला। विभाग ने जुर्माना लगाया जिसे भरकर लखनऊ की फर्म ने माल छुड़ाया। यह कार्रवाई राज्य कर विभाग के अधिकारियों के सहयोग से हुई।

    Hero Image
    जेवर टोल प्लाजा पर राज्य कर विभाग की सचल दल ने पकड़ी कर चोरी (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) की सचल दल प्रथम इकाई ने शुक्रवार रात जेवर टोल प्लाजा पर नोएडा से आगरा की ओर जाते समय एक ट्रक से करीब दो करोड़ रुपये के माल को बिना वैध दस्तावेज का पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक में नेटवर्किंग उपकरण लदा था और इसे गुरूग्राम से लखनऊ ले जाया जा रहा था। जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया कि क्रेडिट नोट में हरियाणा के ग्राहक का विवरण था, लेकिन जीएसटीआइएन, पैन या आधार कार्ड का उल्लेख नहीं था।

    आगे की जांच में पता चला कि लखनऊ के व्यापारी ने माल को लैब टेस्टिंग के लिए गुरूग्राम भेजा था, लेकिन न तो माल भेजने और न ही वापसी का कोई प्रमाण प्रस्तुत किया गया। क्रेडिट नोट लखनऊ के व्यापारी द्वारा जारी था, लेकिन गुरूग्राम से लखनऊ तक माल परिवहन के लिए कोई वैध चालान या प्रपत्र नहीं थे।

    जांच में स्पष्ट हुआ कि माल बिना वैध दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था जो माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 का उल्लंघन है। विभाग ने नोटिस जारी कर 2,03,66,081 रुपये मूल्य के माल को जब्त किया और इस पर 73,31,789 रुपये का जुर्माना लगाया। जिसके बाद लखनऊ की फर्म ने राज्य कर विभाग के खाते में जुर्माने की राशि जमा कराकर वाहन समेत माल को छुड़ाया है।

    अपर आयुक्त राज्य कर ग्रेड दो विवेक आर्य ने बताया कि यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार, संजय कुमार कुशवाहा की देखरेख में सहायक आयुक्त प्रियंका, राज्य कर अधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह, प्रधान सहायक आशीष श्रीवास्तव और पुलिस बल के सहयोग से पूरी की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner