नोएडा में पार्किंग के नाम पर चल रहा बड़ा खेल, लोगों की जेब हो रही ढीली; क्यों नहीं हो रहा एक्शन?
नोएडा में सरफेस पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी से वाहन चालक परेशान हैं। वे प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क वसूल रहे हैं जो कि नियमों के खिलाफ है। पार्किंग क्षेत्र से बाहर खड़े वाहनों पर भी पर्चियां काटी जा रही हैं। सेक्टर 41 में घरों के सामने भी वसूली की जा रही है। प्राधिकरण ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
प्रवेंद्र सिंह सिकरवार, नोएडा। पांच क्लस्टर पार्किंग के पांच ठेकेदार हजारों वाहन स्वामियों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। यहां एक लाख वर्ग मीटर से अधिक सरफेस पार्किंग है। 50 से अधिक सेक्टरों में 200 से अधिक पार्किंग क्षेत्र हैं। दैनिक जागरण सरफेस पार्किंग में हो रही अनियमितताओं पर अभियान चलाने जा रहा है।
सरफेस पार्किंग में ठेकेदार दो घंटे की बजाय प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क ले रहे हैं। पार्किंग क्षेत्र से दूर खड़े वाहनों के शीशे पर पर्चियां काटकर चिपका दी जाती हैं। ठेकेदारों की मनमानी पर न तो कोई अंकुश है और न ही कोई निगरानी। नोएडा के पांच क्लस्टरों में पांच ठेकेदार हैं। जहां अनुमति नहीं है, वहां भी पार्किंग की पर्चियां काटी जा रही हैं।
क्लस्टर एक में वर्क सर्किल एक, दो और तीन के 18 सेक्टरों में प्राधिकरण ने एक ठेकेदार को 37355 वर्ग मीटर पार्किंग क्षेत्र आवंटित किया है। इधर सेक्टर-61 में शॉप्रिक्स मॉल के बाहर सेक्टर की ओर बने मकानों में भी वाहन पार्किंग के लिए पर्चियां काटी जा रही हैं। कई बार यह विवाद का कारण बन चुका है।
सेक्टर-33 स्थित एआरटीओ कार्यालय के बाहर पार्किंग ली जा सकती है। ठेकेदार दोनों तरफ वाहन खड़े करके शुल्क वसूल रहे हैं। पिछले दिनों यहां विवाद की स्थिति बन गई थी। न तो बोर्ड पर ठेकेदार का नाम लिखा है और न ही पार्किंग शुल्क का उल्लेख है। यहां कार के लिए 20 रुपये प्रति घंटा और बाइक के लिए 10 रुपये प्रति घंटा पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है, जो दोगुना है। यह हाल क्लस्टर तीन के अंतर्गत आने वाले पार्किंग क्षेत्र का है।
क्लस्टर तीन के अंतर्गत वर्क सर्किल पांच, आठ और नौ के 16 सेक्टरों में ठेकेदार को 48343 वर्ग मीटर पार्किंग स्थल आवंटित किया गया है। निर्धारित पार्किंग शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने के मामले भी यहां देखने को मिल रहे हैं। अन्य क्लस्टरों के 10 सेक्टरों में आवंटित 12414 वर्ग मीटर के सरफेस पार्किंग क्षेत्र में वाहन चालकों से मनमानी वसूली की जा रही है।
कई लोग एक ही जगह पर पर्चियाँ जारी कर रहे हैं। ये लोग निर्धारित क्षेत्रफल से ज़्यादा दूरी पर और सड़क के दोनों ओर पार्किंग करवा रहे हैं।
घरों के बाहर भी पर्चियां जारी
सेक्टर-41 में मार्केट के बाहर 672 वर्ग मीटर पार्किंग की जगह आवंटित है। ठेकेदार सड़क के दूसरी तरफ घरों के सामने खड़े वाहनों के लिए भी पर्चियाँ जारी कर रहे हैं। चार पहिया वाहन के लिए दो घंटे की पार्किंग का प्रति घंटा शुल्क 20 रुपये है। समय विस्तार 10 रुपये प्रति घंटा है। एक दिन का शुल्क 80 रुपये है। इसके विपरीत, पार्किंग कर्मचारी 20 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पर्चियाँ जारी कर रहे हैं। दो घंटे की पार्किंग के लिए भी पूरे दिन का शुल्क लिया जा रहा है।
कर्मचारी वर्दी में नहीं
पार्किंग पर्चियां जारी करने वाले कर्मचारी वर्दी में नहीं दिखते। पूछने और पूछताछ करने पर विवाद की स्थिति बन जाती है। जो पहले भी देखने को मिल चुका है।
शिकायतें मिली हैं। ठेकेदारों को नोटिस भेजे गए हैं। पार्किंग स्थल पर ठेकेदार के नाम और पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगाना अनिवार्य है। ज़्यादा पैसे वसूलने के लिए, पार्किंग स्थलों की जाँच दूसरे वाहनों से मैन्युअल रूप से की जाती है। इस संबंध में आज भी जाँच की जाएगी।
- विश्वास त्यागी, वरिष्ठ प्रबंधक, नोएडा यातायात प्रकोष्ठ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।