नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सेक्टर-127 में दो कार से स्टंट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेकर प्रत्येक कार का 28,500 रुपये का चालान किया है। इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सफेद और काले रंग की कार की दो अलग-अलग कार में सवार दो युवक पीछे की सीट से बाहर आकर दरवाजे पर लटक कर रील बना रहे हैं।
लोगों ने प्रसारित वीडियो को नोएडा ट्रैफिक पुलिस को ट्विटर पर टैग कर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस जांच कर रही थी। बीते दिन भी ट्रैफिक पुलिस और सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने कार को जब्त कर ली थी। वहीं स्टंट करने पर 28500 का चालान किया था।
बैठक कर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा
सेक्टर-14ए स्थित कार्यालय में बुधवार को डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव आगामी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के संबंध में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए बैठक की। पुलिसकर्मियों को अतिथियों के साथ बेहतर व्यवहार के लिए निर्देशित किया। वहीं सेक्टर-82/110 मार्ग पर विपरीत दिशा में चलने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं सेक्टर-76/77 के पास अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।
एक्सप्रेस-वे और चिल्ला बार्डर के पास जाम
नोएडा-दिल्ली चिल्ला बार्डर पर यातायात का दबाव अधिक होने से यातायात का दबाव रहा। नोएडा से दिल्ली के बीच आवागमन करने वालों को परेशानी हुई। सुबह भी बार्डर पर जाम की समस्या रही। सेक्टर-110 स्थित महर्षि आश्रम चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या रही। हाजीपुर से सेक्टर-110 ओर जा रहे चालक जाम में फंसे। सेक्टर-121 स्थित पर्थला चौक पर यातायात का दबाव अधिक से चालकों को परेशानी हूई। नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस–वे नोएडा आने वाले मार्ग पर सेक्टर-148 के ट्रैक्टर खराब से ट्रैफिक जाम की समस्या रही।