Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना भर्ती के लिए चंडीगढ़ में प्रशिक्षण लेंगे Pradeep Mehra, आधी रात को दौड़ने का वीडियो वायरल होने बाद आए थे चर्चा में

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 10:01 AM (IST)

    Pradeep Mehra सेना भर्ती के लिए सड़कों पर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा चंडीगढ़ के मिनर्वा अकादमी में प्रशिक्षण लेंगे। नोएडा के सेक्टर-16 मैकडोनाल्ड में काम करते हुए वह रोजाना रात को 11 बजे काम खत्म कर सेना की तैयारी के लिए दौड़ लगाने को लेकर चर्चा में आए थे।

    Hero Image
    सेना भर्ती के लिए चंडीगढ़ में प्रशिक्षण लेंगे Pradeep Mehra

    नोएडा [अजय चौहान]। लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। सोहन लाल द्विवेदी द्वारा रचित इन पंक्तियों को 20 वर्षीय प्रदीप मेहरा ने साबित कर दिखाया है। चंद रोज पहले सेना भर्ती के लिए आधी रात को नोएडा की सड़कों पर संघर्ष करते प्रदीप को अब सैन्य सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित मिनर्वा अकादमी प्रशिक्षण लेंगे। अकादमी उनको सैन्य अधिकारी के लिए तीन वर्ष तक निश्शुल्क प्रशिक्षण देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर-49 बरोला में रहते हैं। सेक्टर-16 मैकडोनाल्ड में काम करते हुए वह रोजाना रात को 11 बजे काम खत्म कर सेना की तैयारी के लिए 10 किमी की दौड़ लगाने को लेकर चर्चा में आए थे। 

    प्रदीप मेहरा का मुरीद हुआ बालीवुड

    कठिन पारिवारिक परिस्थितियों के बीच सेना में भर्ती के लिए जोश और जुनून को लेकर चर्चा में आए प्रदीप मेहरा की मेहनत का बालीवुड भी मुरीद हो गया है। अब तक सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उनकी प्रशंसा कर चुके हैं। अभिनेता विक्की कौशल ने प्रदीप मेहरा के लक्ष्य के प्रति समर्पण और परिवार के लिए परिश्रम को सम्मान देते हुए इंस्टाग्राम पर टैग कर शुभकामनाएं दी हैं। अभिनेत्री रकुलप्रीत ने भी ट्विटर पर तारीफ करते हुए उनको प्रेरणा बताया है। गायक बादशाह ने प्रदीप की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि देश का भविष्य सही हाथों में है। इसी तरह सुनील शेट्टी ने भी उनको शाबासी दी है। इसके अलावा भी सिनेमा जगत से जुड़े कई लोगों ने अपने तरीके से उनको बधाई दी है।

    भागदौड़ की जिंदगी में ठहराव चाहते हैं प्रदीप

    प्रदीप का वीडियो जैसे ही इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। वैसे ही वह लाखों युवाओं के रोल माडल बन गए। उनकी व्यस्तता का आलम यह है कि खाना खाने तक की उन्हें फुर्सत नहीं मिल रही है। लाखों लोगों की प्रतिक्रिया और बेशुमार प्यार से प्रदीप जहां एक तरफ गदगद हैं। वहीं वह अल्प समय के लिए ही सही एक ठहराव चाहते हैं। प्रदीप बताते हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद इतने शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं कि खुद के लिए समय नहीं मिल रहा है। सोते समय ऐसा लगता है जैसे बीते चंद दिनों में जिंदगी ने किसी सपने की तरह करवट ली है। हालांकि व्यस्तता के कारण इन दिनों अपनों से भी बात ठीक से नहीं हो पा रही है। थोड़ा समय मिले तो इस खुशी को साझा करूं और इन लम्हों को जी भर जी लूं।