नोएडा में आवारा कुत्तों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू, कई पशु कल्याण संगठन इस काम में जुटे
नोएडा प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आवारा कुत्तों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया है। पीपुल फॉर एनिमल्स समेत कई पशु कल्याण संगठन इस कार्य में जुटे हैं। शहर के विभिन्न सेक्टरों और गांवों में टीकाकरण किया जा रहा है और कुत्तों के व्यवहार का रिकॉर्ड रखा जा रहा है। RWA और AOA को फीडिंग पॉइंट चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। शहर के विभिन्न सेक्टरों में आवारा कुत्तों का टीकाकरण करने, उन्हें कृमिनाशक दवा देने और उनके व्यवहार का रिकॉर्ड रखने के लिए दो पशु कल्याण संगठनों, पीपुल फॉर एनिमल्स और वसुंधरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट व हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स को चुना गया है। अभियान शुरू हो गया है। यह एक महीने तक चलेगा।
बता दें कि नोएडा में आवारा कुत्तों के टीकाकरण और उनके व्यवहार पर सोमवार से किए गए सर्वेक्षण कार्य में 80 कुत्तों का टीकाकरण कर उन्हें कृमिनाशक दवा दी गई है। शहर के जनस्वास्थ्य विभाग जोन प्रथम के 71 सेक्टरों और 22 गांवों में यह अभियान 14 सितंबर तक चलेगा।
वहीं, जोन दो के 97 सेक्टरों और 50 गांवों में यह अभियान चलेगा। प्राधिकरण की ओर से इसके लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। यह अभियान प्रत्येक गांव और सेक्टर में तिथिवार चलेगा। इसके साथ ही सेक्टरों में आरडब्ल्यूए और एओए पदाधिकारियों को सेक्टरों और गांवों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में शहर में आवारा कुत्तों को लेकर कई बड़े मामले सामने आए हैं।
आवारा कुत्तों ने सड़क या पार्क में टहल रहे लोगों और बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाएं हर कुत्ते की तस्वीर और लोकेशन के साथ काम कर रही हैं। यह काम लगातार चल रहा है। एक संस्था हर दिन 30 से 40 कुत्तों का टीकाकरण कर उनके व्यवहार को रिकॉर्ड कर रही है। जल्द ही इस काम में अन्य संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा।
आवारा कुत्तों के लिए काम करने के लिए कई संस्थाएँ आगे आई हैं। रोस्टर के अनुसार काम किया जा रहा है। अगर इसमें किसी भी तरह की कमी पाई जाती है, तो प्राधिकरण अन्य संस्थाओं को भी इस काम में शामिल करेगा। आरडब्ल्यूए और एओए के साथ बैठक कर आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग पॉइंट तैयार किए जाएँगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।