Noida Fire: सेक्टर 62 में निर्माणाधीन इमारत के टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हुआ आसमान
नोएडा सेक्टर-62 में बन रही एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आग कितनी भीषण हो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित एक निर्माणाधीन भवन में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-62 में बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है।
निर्माणाधीन भवन के टॉप फ्लोर पर शनिवार सुबह कामगार काम कर रहे थे। उसके ऊपर एक और मंजिल बनाने के लिए लकड़ी की शटरिंग लगाई गई थी।
नोएडा सेक्टर-62 की निर्माणाधीन इमारत में लगी भीषण आग... pic.twitter.com/LAEFswG5h8
— POOJA TRIPATHI (@shalki_pj) April 27, 2024
शटरिंग के लिए बिछाई जा रही थी लोहे की सरिया
शटरिंग के ऊपर लोहे की सरिया बिछाई जा रही थी। इसी दौरान मिस्त्री द्वारा लोहे की सरिया पर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने लकड़ी की शटरिंग में आग लगा दी।
देखते ही देखते आग ने पूरी शटरिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बहुमंजिला इमारत होने के चलते कई किलोमीटर दूर से आग और धुंआ दिखाई दे रहा था।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले और नोएडा-गाजियाबाद में रहने वाले लोग देखकर आश्चर्यचकित थे। दमकल विभाग के मुताबिक आग पर काबू पा लिया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।