Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: नोएडा में 23 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:24 AM (IST)

    Noida School Closed नोएडा में महाशिवरात्रि के अवसर पर 23 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। कांवड़ियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को सूचित कर दिया है।

    Hero Image
    नोएडा में 23 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। महाशिवरात्रि के अवसर पर 23 जुलाई को गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी स्कूल व सरकारी कार्यालय और न्यायालय में अवकाश से संबंधित पत्र जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावंडियों की ओर से महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान जगह जगह काफी भीड़ रहती है। इसको देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों को सूचना भेज दी गई है। वहीं, गुरुवार यानी 24 जुलाई को स्कूल खुलेंगे।

    सरकारी स्कूलों का किया जाएगा सुरक्षा ऑडिट

    सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर शासन गंभीर है। पहली बार जिले के सभी सरकारी स्कूलों में सुरक्षा ऑडिट कराने की तैयारी है। इसके लिए बजट शासन ने बजट भी जारी कर दिया है।

    ऑडिट की निगरानी इसकी निगरानी राज्य राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) करेगा। जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और राजकीय माध्यमिक स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाएगा।

    सुरक्षा ऑडिट का उद्देश्य स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से पहले ही बचाव के उपाय किए जा सकें। सुरक्षा ऑडिट में स्कूल भवन की संरचना, अग्निशमन उपकरण, बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए उपकरण, आपातकालीन द्वार, दरवाजे, खिड़कियां और फर्नीचर आदि की जांच शामिल है। इसके अलावा भवन की दीवारों, कालम, बीम, छत और नींव की मजबूती की जांच जाएगी।

    सुरक्षा ऑडिट में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्कूल का भवन किसी प्राकृतिक या मानवीय आपदा में सुरक्षित रहेगा या नहीं। ऑडिट में ऐसे स्कूलों के भवनों को चयनित कर उनमें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कराए जाएंगे।

    - राहुल पंवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी