Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: महागुन सोसायटी में चुनाव नहीं होने पर AOA के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करने दावा, कमिटी गठित

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:29 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर-78 की महागुन मार्डन सोसायटी में एओए चुनाव न होने और अव्यवस्थाओं के चलते निवासियों ने प्रदर्शन किया। एओए के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कर चुनाव कराने के लिए कमेटी गठित की गई। निवासियों ने कॉमन एरिया मेंटेनेंस के खर्च का हिसाब न मिलने और हाई टीडीएस पानी की आपूर्ति जैसे मुद्दे उठाए। एओए सचिव ने आरोपों को नकारा और सोशल मीडिया पर हिसाब देने की बात कही।

    Hero Image
    महागुन माडर्न सोसायटी में प्रदर्शन करते निवासी।

    जागरण संवाददाात, नोएडा। सेक्टर-78 स्थित महागुन मार्डन सोसायटी निवासी अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) के खिलाफ हर रविवार को प्रदर्शन करती आ रही है। सोसायटी में एओए चुनाव न कराए जाने और सोसाइटी की अव्यवस्था के मुद्दों को लेकर निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एओए के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कर एक कमेटी का गठन किया जो सोसायटी में चुनाव कराने की प्रक्रिया कराएगी। सोसायटी निवासियों ने एक मत में प्रस्ताव पारित कर कमेटी का गठन किया।

    निवासियों ने कहा कि सोसायटी में लंबे समय से चुनाव नहीं हुए हैं। सोसायटी निवासियों की ओर से मिलने वाला कामन एरिया मेंटनेंस कहां पर खर्च किया जाता है यह निवासियों से साझा नहीं किया जाता। इसके बाद फिर एओए कामन एरिया मेंटनेंस बढ़ाने का प्रयास कर रही है लेकिन निवासियों के विरोध और हंगामे के बाद वह प्रस्ताव वापस लेना पड़ा था।

    निवासी चाहते हैं कि एओए एक जीबीएम बुलाए लेकिन यहां पर एओए जीबीएम नहीं करवाती और यही वजह है कि सोसायटी में खर्च किए पैसों का हिसाब नहीं मिल पाता है। सोसायटी में हाई टीडीएस पानी की आपूर्ति हो रही है। बारिश के पानी से बेसमेंट की पार्किंग में पानी जमा हो रहा है।

    निवासियों से पूछे बिना सात करोड़ रुपये रिपेयर पर खर्च कर दिया फिर भी बालकनी के प्लास्टर गिर रहे हैं। निवासियों का कहना है कि नो कान्फिडेंस मोशन लाकर एओए को हटाने और निवासियों की सहमति से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।

    एओए चुनाव का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है और जीबीएम भी साल में एक बार होती है। फरवरी में जीबीएम हुई थी। सोसायटी के खर्च का पूरा हिसाब सोशल मीडिया पर भी दिया गया है और सोसायटी का मेंटेनेंस शुल्क मात्र 1.99 पैसे है। यहां पर धरना प्रदर्शन करने वाले लोग विवादित हैं।

    वाईपी गुप्ता, एओए सचिव