Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: धनतेरस से पहले फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक दिलाने की तैयारी, निबंधन विभाग की ओर से प्रयास तेज

    By MOHD BilalEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 10:47 PM (IST)

    धनतेरस से पहले फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक दिलाने व राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए निबंधन विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहें। 168333 अपंजीकृत फ्लैटों के सापेक्ष वित्तीय वर्ष में माह सितंबर 2023 तक 1654 फ्लैटों की सब लीज डीड के लिए अनुमति प्रदान की गई है। फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने पर सरकार को निबंधन शुल्क नहीं मिल रहा जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है।

    Hero Image
    धनतेरस से पहले फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक दिलाने की तैयारी

    मोहम्मद बिलाल, नोएडा। धनतेरस से पहले फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक दिलाने व राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए निबंधन विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहें। निबंधन विभाग की ओर से बिल्डरों से कहा गया है कि जिन फ्लैट में लोग रहे हैं और जिनका आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) व कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) प्राप्त है तो उनकी रजिस्ट्री कराई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्री न होने पर हो रहा राजस्व का नुकसान

    फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने पर सरकार को निबंधन शुल्क नहीं मिल रहा, जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। कुल 91430 से अधिक फ्लैट ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां पर खरीदार बिना रजिस्ट्री कराए ही रह रहे हैं, जबकि उन्होंने बिल्डर को भुगतान कर दिया है। 168333 अपंजीकृत फ्लैटों के सापेक्ष वित्तीय वर्ष में माह सितंबर 2023 तक 1654 फ्लैटों की सब लीज डीड के लिए अनुमति प्रदान की गई है।

    शेष आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) व कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) प्राप्त 15179 फ्लैटों का नोएडा प्राधिकरण के प्रति बिल्डरों का बकाया होने के कारण सब लीज डीड की अनुमति प्राप्त नहीं हो पा रही है। ओसी व सीसी अप्राप्त फ्लैटों की संख्या 67,559 है। 1 अप्रैल 2023 तक ओसी व सीसी प्राप्त अपंजीकृत फ्लैटों की संख्या 24071 है। इस प्रकार नोएडा के क्षेत्र में कुल अपंजीकृत फ्लैट्स 91430 है। जिससे लोग निवास करते हैं, लेकिन इनकी रजिस्ट्री विभिन्न कारणों से नहीं हो पा रही है।

    बिल्डरों को नोटिस जारी एक माह का समय दिया गया है। नोएडा में हजारों फ्लैट खरीदार कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। काफी खरीदारों को कब्जा मिल चुका है, लेकिन बिल्डर उनकी रजिस्ट्री नहीं करते हैं। लगातार शिकायत आने और राजस्व के नुकसान को देखकर प्रशासन ने रजिस्ट्री नहीं कराने वाले बिल्डरों को निर्देशित किया है कि जिन निवेशकों ने भुगतान कर दिया है

    नोएडा में स्थित तीन सब रजिस्ट्रार कार्यालय के आंकड़े :

    -कुल फ्लैटों की संख्या-166192

    • ओसी और सीसी प्राप्त फ्लैटों की संख्या-98833
    • ओसी और सीसी अप्राप्त फ्लैटों की संख्या-67359
    • 1 अप्रैल 2023 से प्राप्त पंजीकृत फ्लैटों की संख्या (आम्रपाली और जेपी सहित)- 74762
    • 1 अप्रैल 2023 से प्राप्त अपंजीकृत फ्लैटों की संख्या (आम्रपाली और जेपी सहित)- 24071
    • 1 अप्रैल 2023 तक आम्रपाली के अपंजीकृत फ्लैटों की संख्या-5456
    • 1 अप्रैल 2023 तक जेपी के अपंजीकृत फ्लैटों की संख्या-1782
    • वित्तीय वर्ष में माह 15 अक्टूबर 2023 तक 1654 सब लीज डीड अनुमति प्राप्त फ्लैटों के सापेक्ष पंजीकृत
    • फ्लैटों की संख्या (आम्रपाली व जेपी छोड़कर) - 885
    • वित्तीय वर्ष में माह 15 अक्टूबर 2023 तक 5456 अपंजीकृत फ्लैटों के सापेक्ष आम्रपाली के पंजीकृत फ्लैटों की संख्या-681
    • वित्तीय वर्ष में माह 15 अक्टूबर 2023 तक 1782 अपंजीकृत फ्लैटों के सापेक्ष जेपी के पंजीकृत फ्लैटों की संख्या-520
    • वित्तीय वर्ष में माह 15 अक्टूबर 2023 तक 1654 सबलीज डीड अनुमति प्राप्त फ्लैटों के सापेक्ष अपंजीकृत
    • फ्लैटोंं की संख्या (आम्रपाली व जेपी छोड़कर)- 769

    यह भी पढे़ं- Noida Airport: दिल्ली की तुलना में नोएडा एयरपोर्ट से सस्ता होगा हवाई सफर, जानिए कब से शुरू होंगी यात्रा सेवाएं

    यह भी पढ़ें- नोएडा प्राधिकरण में 200 करोड़ की जालसाजी में जल्द होगी CBI की एंट्री, पुलिस ने मामले की चार्जशीट की दाखिल