Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में रामलीला के महल रूपी मंच पर एक साथ 50 कलाकार निभाएंगे किरदार, डबल स्टोरी स्टेज पर करेंगे मंचन

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:57 AM (IST)

    नोएडा स्टेडियम में 22 सितंबर से श्री सनातन धर्म रामलीला समिति रामलीला का आयोजन करेगी। इस बार डबल स्टोरी स्टेज पर दिल्ली और मुंबई के कलाकार मंचन करेंगे। 26 सितंबर को राम बारात निकलेगी। 2 अक्टूबर को रावण दहन होगा और 3 अक्टूबर को समापन समारोह होगा। रामलीला में देशभक्ति के गीत भी होंगे।

    Hero Image
    सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम में रामलीला मंचन के लिए तैयार किया जा रहा है मंच। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की ओर से नोएडा स्टेडियम में 22 सितंबर से रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। रामलीला की जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।

    समिति महासचिव संजय बाली ने बताया कि यहां डबल स्टोरी स्टेज तैयार किया जा रहा है। पहली बार मंचन हरि भक्ति कला ट्रस्ट दिल्ली एवं मुंबई के टीवी व फिल्मी कलाकारों की ओर से किया जाएगा। इस बार मंच को महल रूप दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 वाय 90 के मंच पर एक साथ दिल्ली मुंबई के कलाकार कई किरदारों में नजर आएंगे। दो अक्टूबर को रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। तीन अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांडिया के साथ रामलीला का समापन होगा।

    राम बारात में विशेष झाकिंया

    समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि राम बारात बैंड बाजे, रथ, ढोल नगाड़े एवं सुंदर झांकियों के साथ 26 सितंबर को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 से दोपहर तीन बजे निकाली जाएगी। बारात विभिन्न सेक्टर होते हुए रामलीला मैदान सेक्टर 21ए रात आठ बजे पहुंचेगी।

    एक साथ 50 कलाकार करेंगे मंचन

    इस बार मंच को डबल स्टोरी तैयार किया गया है। मंच एवं पूरे ग्राउंड पर बहुत ही लाइट की व्यवस्था है। मंच को महल के रूप में दिखाया गया है, जिसमें जंगल पहाड़ एवं महल का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। मंच का साइज 60 X 90 फीट एवं 35 फीट ऊंचाई का होगा लगभग 50 कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा।

    80 फीट का होगा रावण

    इस बार दशहरा पर रावण 80 फीट, कुंभकरण 75 फीट, मेघनाथ 65 फीट के पुतलों का दहन किया जाएगा। पुतलों की पूरी पोषाक रंग बिरंगे अंदाज में पगड़ी पहने बिजली की लाइट से जगमगाते हुए तथा सुंदर आतिशबाजी भी की जाएगी।

    सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सेवक, संस्था के सदस्य पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे। पूरे आयोजन के दौरान खाने पीने का फूड स्टाल, झूला, सर्कस, फायर कैंकर शो का भी आयोजन किया जायेगा।

    रोजाना देश भक्ति के गीत

    बहुत ही भव्य एवं आकर्षित श्री रामजी का चरित्र दर्शाया जायेगा। इस बार विजय दशमी का एवं 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन मनाया जा रहा है इसके चलते रामलीला मंचन में भी प्रतिदिन देश भक्ति के गीतों की गुंज सुनाई देगी एवं स्वच्छता का भी संदेश साथ ही सेवा कार्य की प्रेरणा भी जनमानस को दी जायेगी।