Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से नोएडा में कई जगह जलभराव, गलगोटिया अंडरपास में फंसी एंबुलेंस; पैदल यात्री परेशान

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:29 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में रविवार को हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। गलगोटिया अंडरपास में पानी भरने से एम्बुलेंस समेत कई वाहन खराब हो गए। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई मुख्य चौराहों पर जाम लग गया। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोगों में नाराजगी है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में रविवार को हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। रविवार को हुई बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के मुख्य चौराहों पर दिनभर यातायात रेंगता रहा। इससे लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम में फंसे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गलगोटिया अंडरपास में जलभराव के कारण एंबुलेंस समेत दर्जनों वाहन खराब हो गए। लोगों ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाला।

    बारिश के कारण शहर में गलगोटिया अंडरपास, सूरजपुर, कुलेसरा, दादरी, ग्रेनो वेस्ट, सुत्याना, हल्दौनी, तुगलकपुर, ऐच्छर और जलपुरा समेत अन्य जगहों पर जलभराव हो गया। यहां लोगों को दोपहिया और चार पहिया वाहन निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    कई दोपहिया वाहन इन जगहों पर बंद हो गए, जिन्हें वाहन मालिक पैदल ही बाहर निकाले। शहरवासियों का आरोप है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई जगहों पर बारिश का पानी जमा हो जाता है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जाता।

    चार एम्बुलेंस समेत दर्जनों वाहन फंसे

    गलगोटिया अंडरपास में चार एम्बुलेंस समेत एक दर्जन से ज़्यादा चार पहिया और दो पहिया वाहन पानी में फंस गए, जिन्हें लोगों ने धक्का देकर बाहर निकाला। यहाँ चार एम्बुलेंस करीब एक घंटे तक जाम में फंसी रहीं, इनमें से एक एम्बुलेंस पानी में खराब हो गई।

    मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को आस-पास खड़े लोगों ने आनन-फानन में धक्का देकर बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद उसे स्टार्ट करके गंतव्य के लिए रवाना किया। दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

    इन मुख्य सड़कों और चौराहों पर रही जाम की स्थिति

    बारिश के कारण गलगोटिया गोलचक्कर, कासना, परी चौक, सेक्टर अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट, जगतफार्म मार्केट गोलचक्कर, होंडा चौक, तिलपता, ग्रेनो के सूरजपुर, पश्चिम के किसान चौक, 130 मीटर गौड़ चौक समेत मुख्य सड़कों पर दिन भर यातायात रेंगता रहा। इस दौरान ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी बारिश के बीच वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते रहे, जिससे कोई बड़ा जाम न लगे।

    comedy show banner
    comedy show banner