Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Rains: नोएडा में बारिश ने उमस से दिलाई राहत, तेज हवा से टूटे खंभे और बिजली के तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:29 AM (IST)

    नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन कई इलाकों में जलभराव और बिजली कटौती से परेशानी हुई। सेक्टर-63 में बिजली का खंभा गिरने से करंट का डर बना रहा। शहर के कई सेक्टरों में पांच से छह घंटे तक बिजली गुल रही जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विद्युत विभाग निर्बाध आपूर्ति के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image
    नोएडा में बारिश से राहत, बिजली कटौती और जलभराव से आफत

    जागरण संवाददाता, नोएडा। चिलचिलाती गर्मी में मंगलवार शाम तेज हवा के साथ झमाझम वर्षा ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों को उमस से राहत दी। मगर टूटी सड़क और मुख्य रास्तों पर जलभराव ने लोगों के बढ़ते कदमों की चाल थाम दी। सेक्टर-63 के बहलोलपुर में गली नंबर-एक में बिजली का खंभा गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को उससे करंट फैलने का डर सताने लगा। 75 जगह पर पेड भी टूट गए जबकि 89 पेड़ों की टहनियां बिजली के तार पर गिर पड़ीं। वहीं, सर्फाबाद, सेक्टर-63, डिजारसी, सेक्टर-39, 100, 108, 93, 61, 70, 75, 72, 80, 86, सेक्टर-43, व भंगेल समेत अन्य जगह पर जलभराव हो गया।

    उधर, ग्रेटर नोएडा में शाम साढ़े सात बजे करीब वर्षा के बाद 130 मीटर पर अंडरपास में जलभराव हो गया। वहां वाहन चालकों को दिक्कत हुई। बहलोलपुर के कपिल यादव ने बताया कि दोपहर ढाई बजे करीब तेज हवा से बिजली का खंभा उनके घर की दीवार के पास तारों से गिर गया।

    इस बीच स्वजन को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वर्षा होने से उन्हें करंट फैलने का डर सताने लगा। सड़क पर भी जलभराव होने से लोगों ने गली में आना जाना बंद कर दिया। उन्होंने बिजली अधिकारियों को शिकायत दी, जिस पर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उसे ठीक किया।

    वर्षा के दौरान बहलोलपुर, सर्फाबाद, सेक्टर-62, 61, 70, 75, समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों में पांच-छह घंटे की बिजली कटौती व जलभराव हो गया सेक्टर-सेवन एक्स और आसपास के पाश इलाकों में लोगों को ट्रिपिंग की दिक्कत झेलनी पड़ी।

    नोएडा और ग्रेटर नोएडा में टूटे 75 पेड़

    बारिश में शहर के 15 से अधिक सेक्टर के लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी। सेक्टर-31 में बिजली लाइन में आग लग गई, जिससे पूरे सेक्टर में बिजली गुल हो गई। निवासियों ने मामले की शिकायत की, जिसके बाद विद्युतकर्मी लाइन को ठीक करने पहुंचे।

    करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हुई। सेक्टर-71 साईं अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए महासचिव बृजेश गुर्जर ने बताया कि वर्ष आते ही बिजली गुल हो गई। सेक्टर-22 के अभिषेक कुमार ने भी दोपहर बाद वर्षा होने पर कटौती से नाराजगी जाहिर की। सेक्टर-49 बरौला निवासी अनिल चौधरी का कहना था कि ग्रामीणों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी।

    गर्मी-बारिश में भी उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने का प्रयास किया जा रहा है। रात में भी विद्युत निगम की टीम निर्बाध आपूर्ति के लिए कार्य कर रही है। आपूर्ति में आने वाली तकनीकी खामियों को भी दूर करके निर्बाध सप्लाई दी जा रही है।

    -विवेक कुमार पटेल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम