Noida Weather Update: नोएडा में बारिश के साथ तेज हवाओं ने उखाड़े बिजली के खंभे और पेड़
नोएडा में शनिवार को तेज हवाओं और बारिश ने तबाही मचाई। कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए जिससे यातायात बाधित हुआ और बिजली गुल हो गई। सेक्टर 27 में एक ट्रैफिक सिग्नल का खंभा एक कार पर गिर गया जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सुबह से निकली धूप ने लोगों को परेशान किया, तो वहीं दोपहर तीन बजे से अचानक आग उगलता आसमान काले बादलों में बदल गया।
शनिवार को बादल छाने के बाद 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के साथ तेज वर्षा हाेने से शहर में जगह- जगह पेड़ गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ।
बिजली के तारों के साथ खंबे उखड़कर सड़क पर गिरने से यातायात तो बाधित रहा ही साथ ही लगभग आधे शहर की बिजली भी गुल रही। तेज हवाओं से सेक्टर 27 के ट्रैफिक सिग्नल लाइट का खंभा चार पहिया वाहन पर गिर गया। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।
गनीमत रही कि खंभा कार के पिछले हिस्से पर गिरा। इससे कार चालक बाल-बाल बच गया। ट्रैफिक पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर वाहन को हटवाने के साथ ट्रैफिक लाइट खंभे को क्रेन से उठवाया।
सेक्टर 18 में एक बिल्डिंग का होडिंग पार्किंग में खड़े वाहनों पर गिरा। होडिंग में अधिक वजन न होने से वाहनों को कोई क्षति नहीं पहुंची।
सेक्टर 63 सहित अन्य सेक्टरों में बिजली के खंभे झुक गए। बिजली निगम के कर्मचारियों ने लाइट के खंभे सड़क पर सही करते नजर आए। तो वहीं पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही अथॉरिटी के उद्यान विभाग के कर्मचारी
रास्तों पर टूटे पड़े पेड़ों को उठाते नजर आए। वाहनों को क्षति पहुंचने की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को क्रेन से उठवाया।
वर्षा होने से लोगों को भंयकर गर्मी से राहत मिली। दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान 41 से 43 डिगी के बीच में रहेगा। अभी लोगों को गमी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
वर्षा ने धोया प्रदूषण
पिछले दिनों शहर की हवा दूषित होने से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को तेज हवाओं के साथ हुई वर्षा से प्रदूषण धुल गया। शहर का एक्यूआई 140 और ग्रेटर नोएडा का 118 दर्ज किया गया। जोकि सामान्य श्रेणी में रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।