Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक फर्राटा भरेंगे वाहन, 23 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनाने का काम जोरों पर

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:26 PM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण पुश्ता रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। लोक निर्माण विभाग को निर्माण स्थल आवश्यकता और प्राथमिक डिजाइन जैसे विवरण भेजे गए हैं। यह 23 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली से जोड़ेगी जिससे यातायात का दबाव कम होगा। निर्माण यूपीडा द्वारा किया जाएगा और लागत तीन प्राधिकरणों द्वारा वहन की जाएगी।

    Hero Image
    नोएडा प्राधिकरण पुश्ता रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। पुश्ता रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की दिशा में प्राधिकरण ने एक और कदम बढ़ा दिया है। लोक निर्माण विभाग ने पुश्ता एलिवेटेड रोड के बारे में जानकारी मांगी थी। इसमें निर्माण के स्थान, आवश्यकता, प्राथमिक डिजाइन और कनेक्टिविटी के बारे में पूछा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि इस मामले में मांगी गई जानकारी दी जा रही है। लोक निर्माण विभाग यह जानकारी सिंचाई विभाग को देगा। वहां वे अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। शासन यह रिपोर्ट सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को भेजेगा।

    इससे सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा सकेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने के बाद इसका निर्माण एनएचएआई द्वारा किया जाएगा।

    बता दें कि यह पुश्ता एलिवेटेड रोड करीब 23 किलोमीटर लंबी होगी। इससे जेवर में बनने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा। इससे भविष्य में नोएडा एयरपोर्ट जाना आसान हो जाएगा, साथ ही एक्सप्रेसवे से ट्रैफिक का भार भी काफी कम हो जाएगा।

    नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड ने यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड का निर्माण यूपीडा से कराने का निर्णय लिया था। निर्माण में जो भी लागत आएगी, उसका वहन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण करेंगे। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

    पहले इस एक्सप्रेसवे को छह लेन का एलिवेटेड रोड और ज़मीनी स्तर पर आठ लेन का बनाया जाना था, लेकिन अब इसे केवल एलिवेटेड ही बनाया जाएगा। हालांकि, अब सिंचाई विभाग की एनओसी का इंतज़ार है। मिलते ही इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया जाएगा।

    नोएडा-दिल्ली हवाई अड्डे से सीधा संपर्क

    यह एक्सप्रेसवे छह लेन का एलिवेटेड होगा। यह ओखला बैराज से हरनंदी यमुना होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा। यह दिल्ली से नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए भी सीधा संपर्क होगा। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे तीनों प्राधिकरणों को लाभ होगा।

    पुश्ता रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए बोर्ड में चर्चा के बाद जो भी निर्णय आया, उसका पालन किया जा रहा है। यातायात के भार को देखते हुए यह लिंक रोड बेहद महत्वपूर्ण है।

    -डॉ. लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण।